Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 को, छह को निकलेगी जनजागरूकता रैली



खबरों में बीकानेर 






सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 को, छह को निकलेगी जनजागरूकता रैली

बीकानेर, 4 दिसंबर। सशस्त्र सेना झंडा दिवस (7 दिसंबर) को मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में आमजन में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के प्रति जागरूकता के उ‌द्देश्य से एनसीसी कैडेट्स द्वारा शुक्रवार को जनजागरूकता रैली निकाली जाएगी। 


जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यश राठौड ने बताया कि इस जागरूकता रैली में लगभग दो सौ एनसीसी केडेट्स की भागीदारी होगी। रैली शहीद स्मारक से प्रातः 10 बजे निकाली जाएगी। रैली यहां से रवाना होकर तुलसी सर्किल, अम्बेडकर सर्किल एवं मेजर पूर्ण सिंह सर्किल होते हुए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय तक जाएगी। 


आमजन ड्राफ्ट, चैक व यूपीआई से जमा करवा सकेंगे सहयोग राशि

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर गौरव सेनानियों, शहीद वीरांगनाओ एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ सहयोग राशि एकत्रित की जाती है। उन्होंने बताया कि आमजन इस सहयोग के लिए दान राशि बीकानेर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के नाम से ड्राफ्ट, चैक व विभाग के यूपीआई क्यूआर कोड के माध्यम से राशि जमा करवा सकते हैं। यह दान राशि आयकर अधिनियम 1961 के क्षेत्र 80 G (5)(vi) के अन्तर्गत आयकर से मुक्त है। उन्होंने सभी शहरवासियों से इस महत्वपूर्ण सामाजिक दायित्व का हिस्सा बनने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments