खबरों में बीकानेर
बीकानेर के 3 छात्र-छात्राओं ने यूसीमास अबेकस मेंटल मैथ्स की विश्व चैंपियन की ट्रॉफी और नगद इनाम प्राप्त किए
बीकानेर के 3 छात्र-छात्राओं ने यूसीमास अबेकस मेंटल मैथ्स की विश्व चैंपियन की ट्रॉफी और नगद इनाम प्राप्त किए
बीकानेर निदेशक श्रीमती विजयलक्ष्मी आचार्य ने बताया प्रतियोगिता में मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित सेन्टर से 36 स्टूडेंट्स ने भाग लिया, जिसमें से 3 छात्र-छात्राओं खुशवर्धन पारीक, चार्वी भोजक एवं तन्मय पंवार ने अपने वर्ग में विश्व चैंपियन की ट्रॉफी और नगद इनाम प्राप्त किए अन्य छात्र छात्राओं ने रनर अप ट्रॉफी प्राप्त की।
0 Comments
write views