खबरों में बीकानेर
उपभोक्ता सप्ताह के तहत 24 दिसंबर तक आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां
स्लोगन प्रतियोगिता गुरुवार को
स्लोगन प्रतियोगिता गुरुवार को
बीकानेर, 18 दिसंबर। उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा 'वर्चुअल हियरिंग एड डिजिटल एक्सेस टू कंज्यूमर जस्टिस' की थीम पर आयोजित होने वाले उपभोक्ता सप्ताह के तहत 24 दिसंबर तक विभिन्न गतिविधियां होंगी।
संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी वीरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि उपभोक्ता सप्ताह के दौरान भाषण, स्लोगन, रस्सा खींच प्रतियोगिता, उपभोक्ता जागरूकता रैली संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उपभोक्ता दिवस (24 जनवरी) के अवसर पर प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सप्ताह के पहले दिन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन मोहता भवन में किया गया। इसी प्रकार दूसरे दिन महाविद्यालय एवं विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित थीम पर स्लोगन प्रतियोगिता होगी। इसमें भाग लेने वाले संभागी रतन बिहारी मंदिर के पास स्थित मोहता भवन में प्रातः 11:30 बजे अपना नामांकन करवा सकते हैं।
0 Comments
write views