Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : चोरी के आरोपी पकड़े, 14 बाइक बरामद




खबरों में बीकानेर 



बीकानेर : चोरी के आरोपी पकड़े, 14 बाइक बरामद


बीकानेर : चोरी के आरोपी पकड़े, 14 बाइक बरामद

बीकानेर 

 पुलिस ने चोरी हुई 14 बाइक बरामद करते हुए एक बालिग सहित बाइक चोरी के आरोपी भी गिरफ्त में लिए हैं। यह सफलता कोटगेट व नयाशहर थाना पुलिस को हासिल हुई है । जानकारी के मुताबिक कोटगेट थाना पुलिस की टीम ने तीन और नयाशहर थाना पुलिस ने 11 बाइक बरामद की है। कोटगेट थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले नाबालिग को पकड़ा है। जिसके कब्जे से तीन मोटरसाइकिल  बरामद की गई । इसको पकडऩे वाली टीम में थानाधिकारी मनोज शर्मा, हैड कानि मांगीलाल, कानि सुभाष, बबलू, श्रीराम शामिल रहे।

 नयाशहर थाना पुलिस ने चोरी हुई 11 मोटरसाइकिलों को बरामद किया है। इसको चुराने के आरोपी बज्जू निवासी लोकेन्द्र सिंह को पकड़ा है। थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी की जानकारी के अनुसार कार्रवाई में हैड कानि जगदीश, कानि केसरराम, मोहजीत व नरेश शामिल रहे। केसरराम व नरेश की भूमिका अहम रही।

Post a Comment

0 Comments