-बीकानेर : इस सरकारी भंडार में भीषण आग से नावों सहित सामान जला
*खबरों में बीकानेर*
-
-
बीकानेर : इस सरकारी भंडार में भीषण आग से नावों सहित सामान जला
बीकानेर
बीती रात नगर विकास न्यास के एक भंडार में भीषण आग लग गई। पुराने सामान का यह भंडार रजिस्ट्रार ऑफिस के पास गांधी कॉलोनी में है। बताया जा रहा है कि इसमें लिलिपौंड की पुरानी नावें और उसके अलावा बहुत सारा सामान रखा था जो जल गया।
आग लगने की जानकारी पर स्थानीय निवासी आग बुझाने आ जुटे । साथ ही पुलिस व अग्निशमन टीम को भी सूचना दी गई । मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
0 Comments
write views