-बीकानेर : खाली मकान सहित इन जगहों आग लगी, हजारों का नुकसान
*खबरों में बीकानेर*
-
-
बीकानेर : खाली मकान सहित इन जगहों आग लगी, हजारों का नुकसान
बीते दिन चार पांच जगह आग लगने की घटनाएं हुई । इनमें दो पटाखों की दुकानें शामिल बताई जा रही है । जानकारी के मुताबिक फड़ बाजार में, जेलवेल इलाके में एक पटाखों की दुकान में, सोनगिरी कुआं के एक खाली मकान में, नयाशहर थाना इलाके में दो जगह, बिन्नाणी चौक में पटाखों की दुकान में तथा रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर झाडिय़ों व कचरे में आग भभकी ।
बताया जा रहा है कि बिन्नाणी चौक में बिक्री के लिए खोखों में सजाए गए पटाखों में चिंगारी से आग भभक जाने से हजारों रूपये के पटाखे जल गये। आग भभकने की इस घटना से चौक में अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर ही आग बुझाने के प्रयास किए । यहां एक दो जनों के झुलसने की खबर है।
दूसरी ओर, बाबूलाल फाटक के पास रेलवे की खाली जमीन में पसरी झाडिय़ों में आग लगी। आग की लपटों को देख एकबारगी भागमभाग मच गई। बाद में अग्निशमन की दो दमकलों ने आग पर काबू पाया।
सोनगिरी कुआं क्षेत्र में बंद पड़े मकान में आग लग गई। लगभग जर्जर हो चुके इस घर में कोई रहता नहीं था। संकड़ी गली के कारण फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी नहीं पहुंच सकी। ऐसे में छोटी गाड़ी को बुलाकर आग पर काबू पाया गया।
कोतवाली थाना इलाका स्थित जेलवेल रोड पर पटाखों की छोटी दुकान में आग लग जाने से दौड़ भाग शुरू हो गई। स्थानीय लोगों ने पानी की बाल्टीयों से आग पर काबू का प्रयास शुरू किया। तब तक दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया।
कोटगेट थाना क्षेत्र में फड़बाजार में ट्रांसफार्मर के पास रखा खोखा आग की चपेट में आ गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की सूझबुझ से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। यहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्काल यहां पहुंचकर आग की लपटों में आए इस खोखे को ट्रांसफार्मर से अलग किया और पानी व मिट्टी डालकर बुझाया।
Comments
Post a Comment
write views