-कमला कॉलोनी में राजकीय उ. प्रा. विद्यालय के नए भवन का हुआ उद्घाटन
*खबरों में बीकानेर*
-
-
📝
कमला कॉलोनी में राजकीय उ. प्रा. विद्यालय के नए भवन का हुआ उद्घाटन
बीकानेर, 18 नवम्बर। कमला कॉलोनी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के नए भवन का सोमवार को उद्घाटन हुआ। पूर्व में यह विद्यालय खैरपुर भवन के सामने संचालित था। अब यह बड़ी करबला के पास सुथारों के मोहल्ले में संचालित होगा। नए भवन का नाजिमा अजीम ने रिबन काटकर के शुभारंभ किया। प्रधानाध्यापिका चंद्रकांता पाहूजा ने बच्चों से बड़ों का आदर करने, नशे से दूर रहने और मन लगाकर पढ़ाई करने का आह्वान किया। चित्रलेखा चौहान और साजिदा बानो आदि ने भी अपने विचार रखे।
--
0 Comments
write views