*खबरों में बीकानेर*
📝 चुनाव : कुछ न कहो..., बनेगी तो जनता की सरकार... मतगणना शुरू होने से ठीक पहले ...
बीकानेर / नईदिल्ली bahubhashi.blogspot.com
इधर 23 नवंबर 2024 शनिवार को सुबह के 8:00 बजने को है और उधर महाराष्ट्र और झारखंड में मतगणना के लिए चुनाव आयोग का अमला कमर कसकर कार्य पर डटा हुआ है। अब से कुछ ही देर बाद मतगणना के रुझान की तस्वीरें सोशल मीडिया और टीवी न्सायूज चैनलों के माध्यम से सामने आती रहेंगी। कुछ राजनीतिज्ञ और राजनेता अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के हैंडल के माध्यम से अपनी जानकारी और दावेदारी भी ठोकते रहेंगे ।
लिखते लिखते
टीवी न्यूज चैनलों पर मतगणना शुरुआत के तुरंत पहले कयासों के मुताबिक भाजपा महाराष्ट्र झारखंड में मजबूत दिखाई देने लगी है तो यूपी में फिलहाल मामला कड़ी टक्कर का सामने आने लगा है।
अंततः आज महाराष्ट्र झारखण्ड विधानसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। साथ ही जहां उपचुनाव हुए हैं वहां के परिणाम भी। यह तो हम सभी जानते ही हैं कि महाराष्ट्र में एक और झारखंड में दो चरणों में चुनाव हुए। मतदान के तुरंत बाद से लेकर अब तक राजनीतिक दलों और राजनेताओं और इन दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा आरोपों प्रत्यारोपों का सिलसिला थमा ही नहीं। अपनी अपनी जीत के दावे भी ये गुंजाते रहे। अब जनता के फैसले की बारी है।
मतदान के तुरंत बाद से यह तो सामने आ ही चुका है कि है महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी में कड़ा मुकाबला और, झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के बीच सीधी कड़ी टक्कर है।
असमंजस में महाराष्ट्र : एग्जिट पोल और सट्टा बाजार के आंकड़ों को पूर्व में हरियाणा के चुनाव के नतीजे धता बता चुके हैं लेकिन महाराष्ट्र में इनके अनुमान मुताबिक भाजपा नेतृत्व महायुति सत्ता में वापसी के मार्ग पर है। देवेंद्र फडणवीस को प्रबल दावेदार मुख्यमंत्री पद के लिए माना जा सकता है। जबकि झारखंड में एग्जिट पोल सच माने तो भाजपा नेतृत्व की एनडीए सरकार कुर्सी पर आसीन होने जा रही है। राजनीतिक हल्कों में दावे किए जा रहे हैं कि एनडीए को 42 से 47 तो इंडिया गठबंधन को 25 से 30 सीटें मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री पद के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास दौड़ में आगे बताए जा रहे हैं।
लिखते लिखते
टीवी न्यूज चैनलों पर मतगणना शुरुआत के तुरंत पहले कयासों के मुताबिक भाजपा महाराष्ट्र झारखंड में मजबूत दिखाई देने लगी है तो यूपी में फिलहाल मामला कड़ी टक्कर का सामने आने लगा है।
0 Comments
write views