- वीडियो : राष्ट्र का भविष्य नौनिहालों में सुरक्षित-आदित्य स्वामी
आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स में बाल दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्र का भविष्य नौनिहालों में सुरक्षित-आदित्य स्वामी
आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स में बाल दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
बीकानेर 14 नवम्बर 2024 गुरुवार
राष्ट्र का भविष्य नौनिहालों में सुरक्षित-आदित्य स्वामी
आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स में बाल दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
बीकानेर
14 नवंबर 2024 बाल दिवस के अवसर पर जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल, करणी नगर स्थित स्वामी आरएन ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मरुधर नगर स्थित एनएनआरएसवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा नर्सरी से 10th तक के लगभग 2000 विद्यार्थियों एवं 50 विशिष्ट बालक बालिकाओं हेतु शिक्षकों द्वारा विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सुदर्शना नगर स्थित सेवा आश्रम के 50 स्पेशल चाइल्ड को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया तथा विद्यालय के गेट पर शिक्षक- शिक्षिकाओं ने उनका स्वागत किया। विशिष्ट बालक बालिकाओं ने भी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी।
*विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन*
कक्षा थर्ड से 10वीं तक के विद्यार्थियों हेतु बाल दिवस पर निबंध प्रतियोगिता एवं चाचा नेहरू के स्केच कंपटीशन का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को शिक्षकों ने कार्ड तथा चॉकलेट भी प्रदान किए।
*अध्यापकों ने विद्यार्थियों का किया मनोरंजन*
विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उपस्थित विद्यार्थियों के मनोरंजन हेतु नृत्य, स्किट एवं गीत प्रस्तुत कर मनोरंजन किया। रंग बिरंगी परिधानों में सजे प्री प्राइमरी, प्राइमरी, मिडिल तथा सेकेंडरी विंग के विद्यार्थियों के चेहरे अपने अध्यापक- अध्यापिकाओं के नृत्य, नाटक एवं गीत देखा और सुनकर खिल गए। तालियां बजाकर तथा अपने उत्साह को प्रदर्शित कर विद्यार्थियों ने भरपूर आनंद लिया। विद्यार्थियों ने संपूर्ण दिन बंउसी, स्टॉलस, चिल्ड्रन पार्क डांस फ्लोर आदि पर आनंद उठाया।
विशिष्ट बालक बालिकाओं ने भी सामान्य बालक बालिकाओं के साथ कार्यक्रमों में भाग लेकर एक अलग अनुभव को महसूस किया।
*विशिष्ट उद्बोधन*
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एवं कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल के सीईओ आदित्य स्वामी ने कहां की राष्ट्र का उज्जवल भविष्य इन्हीं नौनिहालों में सुरक्षित है। प्रत्येक अभिभावक एवं शिक्षक को अपने सकारात्मक प्रयास के द्वारा इनके उज्जवल भविष्य की संकल्पना कर उसे धरातल पर उतरना चाहिए। ऋतु शर्मा के निर्देशन में कार्यक्रम का संचालन सोनल सक्सेना, बंदना गैरा ने किया।
*अनुभव की झलक*
विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में ग्रुप के विद्यालयो के प्रधानाचार्य निधि स्वामी, बिंदु बिश्नोई, पूनम चौधरी तथा कोऑर्डिनेटर हरि वर्मा, श्वेता दाधीच, निशा शर्मा, अंजू तिवारी, अंजुम भाटी, टीना अरोड़ा, लोकेश शर्मा, जतिन मल्होत्रा, गीतांजलि सक्सेना, गुंजन शर्मा तथा डॉ पुनीत चोपड़ा आदि का अनुभव प्रकट हो रहा था। विद्यार्थियों को समर्पित इस कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षकों का उत्साह देखते ही बनता था।
++++++++++++++++++
0 Comments
write views