कोलायत में 60 करोड़ रुपए की लागत से लगेंगे एक लाख विद्युत पोल
भाटियों की ढाणी में ग्राउण्ड जीरो पर काम हुआ शुरू
-
वंचित गांवों-ढाणियों को मिलेगी बिजली: विधायक अंशुमान भाटी
भाटियों की ढाणी में ग्राउण्ड जीरो पर काम हुआ शुरू
बीकानेर, 14 नवम्बर। कोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र में विद्युत के एक लाख पोल लगाए जाएंगे। इन पर 60 करोड़ रुपए व्यय होंगे। इससे विद्युत पोल की कमी के कारण अब तक बिजली से वंचित गांवों और ढाणियों तक रोशनी पहुंचाई जाएगी।
विधायक श्री भाटी ने बताया कि आरडीएसएस योजना के तहत कोलायत विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गाँव-ढाणी को विद्युत कनेक्शन से प्रत्येक परिवार लाभान्वित हों, इसके मद्देनजर भारत पाक सीमा स्थित भाटियों की ढाणी क्षेत्र से बुधवार को कार्य की शुरुआत कर दी गई है।
विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने बताया कि कार्य पूर्ण होने से आने वाले समय में कोलायत के सभी गाँव की समस्त ढाणियों में विद्युत कनेक्शन हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सभी शेष गैर-विद्युतीकृत घरों को बिजली कनेक्शन प्रदान करके सभी को सुचारू व निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाना सर्वोच्च लक्ष्य है। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 60 करोड़ रूपये की लागत से होने वाले कार्यों को समयबद्ध और पूर्ण गुणवत्ता से करवाएगा जाएगा।
0 Comments
write views