बीकानेर : टीबी मरीजों को निशुल्क निक्षय फूड किट वितरण
-बीकानेर : टीबी मरीजों को निशुल्क निक्षय फूड किट वितरण
*खबरों में बीकानेर*
-बीकानेर : टीबी मरीजों को निशुल्क निक्षय फूड किट वितरण
-
बीकानेर : टीबी मरीजों को निशुल्क निक्षय फूड किट वितरण
बीकानेर 7 नवंबर 2024 गुरुवार
बीकानेर में 6 नव 2024टीबी क्लीनिक में जिला क्षय अधिकारी के कक्ष में टीबी मरीजों को निशुल्क निक्षय फूड किट वितरित किए गए। समारोह भामाशाहों के सान्निध्य में हुआ। जिला क्षय अधिकारी डॉ सी एस मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर आयोजित “निक्षय मित्र बनाये टीबी हराये” अभियान के तहत गुरुवार को निक्षय मित्र भामाशाहों सरजूनारायण पुरोहित, के के मेहता द्वारा बीकानेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के 10 मरीजों को निशुल्क निक्षय पोषण किट का वितरण किया गया ।
इन्होंने यह भी सुनिश्चित किया है कि अगली बार भी निशुल्क किट वितरण करेंगे । प्रत्येक मरीज को 6 माह का राशन प्रदान किया जाता है। टीबी के मरीज को पोष्टिक आहार की विशेष जरूरत रहती हैं इस उद्देश्य से सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
टीबी उन्मूलन आन्दोलन में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये निक्षय मित्र बनाये जा रहे हैं तथा लोगों को टीबी के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
पोषण किट वितरण के दौरान सीनियर नर्सिंग स्टा , लैब टेक्नीशियन ,डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित काफी लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment
write views