तीन डायग्नोस्टिक लैब सीज, दो मेडिकल स्टोर को नोटिस पूगल व आरडी 682 में ताबड़तोड़ कार्रवाई


तीन डायग्नोस्टिक लैब सीज, दो मेडिकल स्टोर को नोटिस
पूगल व आरडी 682 में ताबड़तोड़ कार्रवाई








-तीन डायग्नोस्टिक लैब सीज, दो मेडिकल स्टोर को नोटिस
पूगल व आरडी 682 में ताबड़तोड़ कार्रवाई


*खबरों में बीकानेर*









-ऑपरेशन ब्लैक थंडर में स्वास्थ्य विभाग की पूगल व आरडी 682 में ताबड़तोड़ कार्रवाई




-तीन डायग्नोस्टिक लैब सीज, दो मेडिकल स्टोर को नोटिस
पूगल व आरडी 682 में ताबड़तोड़ कार्रवाई



-

ऑपरेशन ब्लैक थंडर में स्वास्थ्य विभाग की पूगल व आरडी 682 में ताबड़तोड़ कार्रवाई

तीन डायग्नोस्टिक लैब की सीज, दो मेडिकल स्टोर को नोटिस

बीकानेर, 7 नवंबर। राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान ऑपरेशन ब्लैक थंडर के अंतर्गत पूगल व आरडी 682 में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता तथा ब्लॉक सीएमओ खाजूवाला डॉ मुकेश मीणा द्वारा तीन डायग्नोस्टिक एवं एक्स-रे लैब को सीज किया गया है साथ ही 2 मेडिकल स्टोर को भी अनियमितता के चलते नोटिस दिया गया है।

 डॉ गुप्ता ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशानुसार ऑपरेशन ब्लैक थंडर के अंतर्गत की गई कार्रवाई में उप जिला अस्पताल पूगल के सामने संचालित श्री राम डायग्नोस्टिक लैब एवं एक्स-रे, ज्योति लैब एवं एक्स-रे तथा एसके लैब का निरीक्षण किया गया।


 तीनों ही केंद्र पर ना तो प्रशिक्षित पंजीकृत लैब टेक्नीशियन व एक्स रे टेक्निशियन मिला ना ही संस्थान का कोई क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के अंतर्गत पंजीकरण पाया गया। बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण तथा पॉल्यूशन कंट्रोल के सर्टिफिकेट भी नहीं थे। इस प्रकार पूर्ण अवैध रूप से संचालित तीनों ही लैब को मौके पर ही सीज कर दिया गया। इसी प्रकार कैलाश मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण के दौरान यहां बेड लगे मिले। जांच उपकरण तथा उपयोग किए गए इंजेक्शन व दवाइयां भी पड़े पाए गए। 

प्रथम दृष्टया यहां मेडिकल स्टोर की आड़ में मिनी क्लीनिक संचालित मिला। संचालक को अवैध कार्य तत्काल बंद करते हुए समस्त दस्तावेज सहित जांच जवाब तलब किया गया है। इसी प्रकार आरडी 682 में भी संचालित श्री श्याम मेडिकल स्टोर पर पीछे की तरफ दो बेड लगे मिले। 

यहां ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार तथा पीएचसी मोतीगढ़ प्रभारी डॉ रुधिर गोदारा को निर्देशित करते हुए तत्काल करवाई शुरू की गई। मेडिकल स्टोर को उक्त अवैध कार्य के लिए कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है। डॉ गुप्ता ने बताया कि जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेगी। किसी को भी आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

उप जिला अस्पताल पूगल और उप स्वास्थ्य केंद्र आरडी 682 में टीकाकरण का किया निरीक्षण

उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष, सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, ब्लॉक सीएमओ डॉ मुकेश मीणा व यूएनडीपी के योगेश शर्मा द्वारा उप जिला अस्पताल पूगल में संचालित एमसीएचएन सत्र में टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। 

कोल्ड चैन का निरीक्षण कर शत प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए गए। पूगल अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था को नवीन टेंडर जारी करवाते हुए दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए गए। साथ ही समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की उपलब्धि बढ़ाते हुए डेंगू मलेरिया नियंत्रण गतिविधियों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। 

पीएमजय ई केवाईसी एवं आयुष्मान कार्ड वितरण कार्य को गति देते हुए शेष कार्य को 25 नवंबर तक पूर्ण करने एवं शत प्रतिशत आईपीडी मरीजों को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभ देते हुए उपलब्धि बढ़ाने के निर्देश भी अस्पताल प्रभारी डॉ कैलाश सांखला को दिए गए।



 *अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत लालगढ़ स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण* 

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तर- पश्चिम रेलवे, बीकानेर मंडल के लालगढ़ स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तीव्र गति से चल रहा है,और प्रथम चरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। स्टेशन भवन के समरूप में बड़े स्तर पर सुधार कार्य, स्टेशन की ओर आने-जाने वाले मार्ग में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग प्रावधान का कार्य, बाउंड्री वॉल, सर्कुलेटिंग एरिया में सौंदर्य करण, दोपहिया, चौपहिया 
वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग सुविधा, बुकिंग ऑफिस रिटायरिंग रूम आदि में सुधार, नए टॉयलेट ब्लॉक्स का कार्य अंतिम चरण में है और लगभग 86 प्रतिशत से अधिक कार्य हो चुका है।
लगभग 18.86 करोड़ की लागत से होने वाले पुनर्विकास कार्यों में उपरोक्त कार्यो के अलावा सौंदर्य वर्धन के लिए एलइडी लाइटिंग तथा दीवारों पर आर्टवर्क भी किया जाएगा । स्टेशन का मुख्य प्रवेश द्वार अत्यन्त आकर्षक है एवम आकर्षक आधुनिक स्टेशन भवन निर्माणाधीन है।।सभी सुविधाओं का दिव्यांगजनों तक पहुंच बनाने के लिए उपयुक्त साइनेज भी लगाया जाएगा। स्टेशन की प्रकाश व्यवस्था में सुधार से संबंधित कार्य तथा हरित ऊर्जा उत्पादन के लिए सोलर प्लांट भी लगाया जाएगा। 

 इसके अलावा यात्री सूचना प्रणाली में सुधार हेतु के कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन डिस्पले बोर्ड्स, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बड़े एलइडी स्क्रीन्स तथा जीपीएस आधारित डिजिटल क्लॉक भी लगाया जाएगा। स्टेशन पर 12 मीटर चौड़ा पैदल पुल भी बनाया जाएगा जिसकी अनुमानित लागत लगभग 8.14 करोड़ रुपए है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा होने पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी एवं व्यापारी वर्ग भी लाभान्वित होगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उ.प.रे.,बीकानेर
दिनांक - 07.11.2024

Comments