-बीकानेर : सनातन धर्म की ज्योत जागृत रखते हुए बच्चों को धार्मिक ग्रंथों को पढ़ने, समझने तथा अपने जीवन में उतारने की जरूरत -
धन्नू फकीर के श्री राम दरबार मंदिर के प्रमुख दिनेश महाराज
- मोहन थानवी
*खबरों में बीकानेर*
-
-
📝
बीकानेर : सनातन धर्म की ज्योत जागृत रखते हुए बच्चों को धार्मिक ग्रंथों को पढ़ने, समझने तथा अपने जीवन में उतारने की जरूरत -
धन्नू फकीर के श्री राम दरबार मंदिर के प्रमुख दिनेश महाराज
बीकानेर 20 नवम्बर 2024 बुधवार ( मोहन थानवी )
धन्नू फकीर के श्री राम दरबार मंदिर एटा उत्तर प्रदेश के प्रमुख दिनेश महाराज ने बीकानेर में वर्तमान समय में अपने बच्चों को सनातन धर्म की ज्योत जागृत रखते हुए उन्हें धार्मिक ग्रंथों को पढ़ने, समझने तथा अपने जीवन में उतारने की जरूरत के बारे में बताया। गुरु महिमा, उनकी सीख पर चलने की महत्ता बताई। वे यहां 19 नवम्बर 2024 मंगलवार शाम को झूलेलाल मंदिर सुदर्शना नगर में आयोजित सत्संग में प्रवचन कर रहे थे। धनेश्वर मंडल के तत्वावधान में हुए इस सत्संग उन्होंने आगे कहा कि मानव कल्याण के लिए आवश्यक है कि सभी परमात्मा का सुमिरन और अपने माता-पिता की सेवा करें। ऐसा करने से जीवन सार्थक व उपयोगी होगा। महाराज ने गुरु भजनों से उपस्थित सभी संगत को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर दिनेश जी महाराज का आदर सत्कार पुष्प वर्षा और माल्यार्पण से किया गया।
श्री अमर लाल मंदिर ट्रस्ट बहराणा मंडली के कलाकारों तथा मातृ शक्ति ने सतीश रिझवानी के नेतृत्व में भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर संतों ने सिंधी समाज के नौंवी कक्षा के छात्र हार्दिक तलरेजा की अंग्रेजी में लिखी पुस्तक द गोल्डन आईलैंड का विमोचन किया।
आरंभ में कार्यक्रम संयोजक कंचन तलरेजा, चंदन तलरेजा, मामसिंह मामनानी, लालचंद तुलसियानी, मनुमल सदारंगानी, हरीश पंजाबी, देवानंद केशवानी आदि ने संतों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
सत्संग-प्रवचन में दीपचंद सदारंगानी, गीता लालवानी, कसक रिझवानी, हेमा वलीरमाणी, काजल लोकवाणी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपिस्थत थे।
--
0 Comments
write views