-बीकानेर : पति-पत्नी को सेवा आश्रम ने मिलवाया
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं अपर जिला सेशन न्यायाधीश श्रीमती मांडवी राजवी मौजूद रही
*खबरों में बीकानेर*
-
-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं अपर जिला सेशन न्यायाधीश श्रीमती मांडवी राजवी मौजूद रही
-
आवासित महिला को पति को सौंपा
बीकानेर, 21 नवम्बर। सौर चेतना एवं ऊर्जा विज्ञान शोध संस्थान द्वारा बीकानेर में संचालित विमन्दित पुनर्वास गृह (सेवा आश्रम 2) मे एक महीने से आवासित महिला पिंकी को गुरुवार को संस्था की टीम के प्रयासों से उसके पति को सुपुर्द किया गया।
पति वीरेंद्र कुमार जब अपनी धर्मपत्नी से मिला, तो उसकी आंखें खुशी से छलक गई। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं अपर जिला सेशन न्यायाधीश श्रीमती मांडवी राजवी मौजूद रही। उन्होंने संस्था के इस पुनर्वास कार्यक्रम के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संस्था की सेवा की सराहना की।
इस अवसर पर काउंसलर अनुराधा पारीक, नारी निकेतन अधीक्षक डॉ. शारदा चौधरी, सुपरवाइजर जाकिर हुसैन,जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना के हेड कांस्टेबल शेर सिंह, विशेष शिक्षक मनोज कुमावत, एएनएम सरोज उपस्थित रहे।
0 Comments
write views