-नोखा में कल बज्जू में आज दिव्यागों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरण पूर्व चिह्नीकरण शिविर लगेगा
पांचू, पूगल, खाजूवाला की ये है तिथियां
*खबरों में बीकानेर*
पांचू, पूगल, खाजूवाला की ये है तिथियां
-
-
📝 नोखा में कल बज्जू में आज दिव्यागों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरण पूर्व चिह्नीकरण शिविर लगेगा
पांचू, पूगल, खाजूवाला की ये है तिथियां
बिकानेर, 17 नवम्बर। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की एडिप योजना के तहत 40 प्रतिशत या इससे अधिक निःशक्तता वाले दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग अथवा सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने से पूर्व चिह्नीकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार ने बताया कि यह शिविर 18 नवम्बर को उप जिला चिकित्सालय कोलायत से प्रारंभ होंगे।
पंवार ने बताया कि 19 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बज्जू, 20 को नगर पालिका हॉल नोखा, 21 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पांचू, 22 को डॉ. बी. आर. अम्बेडकर राजकीय छात्रावास पूगल, 23 को डॉ. बी. आर. अम्बेडकर राजकीय छात्रावास खाजूवाला, 25 को डॉ. बी. आर. अम्बेडकर राजकीय छात्रावास लूणकरणसर, 26 को पंचायत समिति हॉल श्रीडूंगरगढ़ एवं 27 तथा 28 नवम्बर एमएस कॉलेज के पास स्थित डॉ. बी. आर. अम्बेडकर राजकीय बालक छात्रावास में आयोजित होंगे।
दिव्यांगजन को शिविर स्थल पर दो पासपोर्ट साईज फोटो, 40 प्रतिशत या 40 प्रतिशत से अधिक निःशक्तता का प्रमाण-पत्र, बी.पी.एल. प्रमाण-पत्र या पेंशन पे-ऑर्डर या आय प्रमाण-पत्र (मासिक आय अधिकतम 22500 रुपए) एवं मूल निवास सम्बंधित दस्तावेज यथा-आधार कार्ड या वोटर कार्ड या राशन कार्ड लेकर आना होगा।
--
0 Comments
write views