Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

संघर्ष जीता : ईसीबी कर्मचारियों के बकाया को लेकर कुलपति और प्राचार्य के बीच हुई भुगतान को लेकर वार्ता मिलेगा छ:वर्षों का बकाया पीएफ-ईएसआई भुगतान














*खबरों में बीकानेर*









📝

संघर्ष जीता : ईसीबी कर्मचारियों के बकाया को लेकर कुलपति और प्राचार्य के बीच हुई भुगतान को लेकर वार्ता

मिलेगा छ:वर्षों का बकाया पीएफ-ईएसआई भुगतान
कुलपति और प्राचार्य के बीच हुई भुगतान को लेकर वार्ता

 बीकानेर। वर्ष 2012 से 2018 तक का अनैतिक तरीके से कर्मचारियों के काटे गये पीएफ ओर ईएसआई मामले में अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर अशैक्षणिक कर्मचारी संघ को लंबे संघर्ष के बाद सफलता मिली। इसको लेकर बीटीयू के कुलपति प्रो अजय कुमार शर्मा ने ईसीबी प्राचार्य ओमप्रकाश जाखड़ को बुलाकर भुगतान को लेकर वार्ता की। 


इस दौरान संघ के अध्यक्ष संतोष पुरोहित,महामंत्री दिनेश पारीक,जयकिशन पुरोहित,सुरेंद्र जाखड़,नरेंद्र आचार्य ओर समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। 

प्राचार्य और रजिस्ट्रार ने सभी कर्मचारियों को आए अनुमति पत्र पर संबोधित किया। कुलपति का समस्त कर्मचारियों ने आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि इसी प्रकार ठेका कर्मचारियों नियमितीकरण सहित बकाया मांगों के निस्तारण में सहयोग करेंगे। 

अंत में अध्यक्ष संतोष पुरोहित और महामंत्री दिनेश ने कर्मचारियों को विश्वास दिया कि वे सदैव उनके हक के लिए प्रशासन से सकारात्मक वार्ता करेंगे।

तहलका न्यूज





Post a Comment

0 Comments