*खबरों में बीकानेर*
📝
बीकानेर : मशीन को 10 रु दो, क्लॉथ बैग लो
बाजार में 2 जगह लगाई गई राज्य की पहली क्लॉथ बैग वैडिंग मशीन
बीकानेर।
बाजार में 2 जगह ‘क्लॉथ बैग वैडिंग मशीन’ शनिवार को लगाई गई है। ये मशीन कोटगेट सब्जी मण्डी के पास, सार्दुल स्कूल के आगे और गंगाशहर मुख्य बाजार में राजकीय सेटेलाइट अस्पताल के सामने लगाई गई है।
रोटरी क्लब बीकानेर आद्या एवं नगर निगम बीकानेर के संयुक्त प्रयास से लगी मशीन का
उद्घाटन संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी एवं महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने किया ।
संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए तथा पॉलीथीन के उपयोग से सडक़ों, नालियों में फैलने वाली गंदगी, पशुओं द्वारा उन्हें निगल लेने से होने वाले नुकसान को देखते हुए हमारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का छोटा सा प्रयास है।
सोमवार को एक और मशीन सट्टा बाजार मोड़ पर स्थापित की जाएगी ।
0 Comments
write views