Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सूरसागर में छोड़ी गंबूसिया मछलियां तो धोबी धोरा में चला मच्छर रोधी अभियान






-


*खबरों में बीकानेर*




-


-

*सूरसागर में छोड़ी गंबूसिया मछलियां तो धोबी धोरा में चला मच्छर रोधी अभियान*

बीकानेर, 4 अक्टूबर। डेंगू मलेरिया रोकथाम को लेकर जिले भर में एंटी लारवा तथा मच्छरोधी गतिविधियां मिशन मोड पर चलाई जा रही है। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को सूरसागर तथा आसपास के क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला मुख्यालय दल द्वारा सूरसागर के पानी में प्राकृतिक नियंत्रण स्वरूप गंबूशिया मछलियां छोड़ी गई ताकि वह मच्छरों के लार्वा को पनपने ना दे। साथ ही छोटे-छोटे गड्ढे जिन में पानी रुका हुआ था उसमें एमएलओ भी डाला गया। धोबी धोरा क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वे व एंटी लारवा गतिविधियां की गई। आमजन को स्वयं अपने घर के कूलर पालसिये, फ्रिज ट्रे साफ करने हेतु प्रेरित किया गया। मौके पर मिले लार्वा को तत्काल नष्ट करवाया गया। आमजन को मच्छरों की रोकथाम हेतु स्वयं गतिविधियां करने की जानकारी दी गई। टीम में नर्सिंग अधिकारी विजय सिंह, विक्रमादित्य सहित नर्सिंग विद्यार्थी शामिल रहे। डॉ गुप्ता ने बताया कि आगामी दो माह डेंगू मलेरिया रोकथाम हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण है अतः शहर से लेकर गांव तक सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है।

*थाने में किया पायरेथ्रम छिड़काव*
डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि नर्सिंग अधिकारी अजय भाटी के नेतृत्व में नर्सिंग विद्यार्थियों के दल द्वारा कोटगेट थाना, यातायात थाना तथा गंगा शहर व धोबी तलाई क्षेत्र में मच्छरोधी गतिविधियां की गई। विशेष कर पायरेथ्रम का छिड़काव किया गया। इसी प्रकार जिला आईडीएसपी प्रभारी डॉ उमाशंकर यादव तथा सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास द्वारा यूपीएचसी तिलक नगर, सर्वोदय बस्ती तथा एमपी कॉलोनी जाकर वहां चल रही डेंगू मलेरिया रोधी गतिविधियों की समीक्षा की गई। उन्होंने घर-घर जाकर क्षेत्र की टीमों द्वारा किए गए कार्य को क्रॉस चेक किया तथा आवश्यक निर्देश भी दिए।

Post a Comment

0 Comments