-
बीकानेर, 4 अक्टूबर। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरूण सिंह शेखावत, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जुगल किशोर व्यास, सदस्य जन्मेजय व्यास तथा चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक प्रवेश आचार्य ने शुक्रवार को चैतन्य मारू और उसके संरक्षकों से मुलाकात की।
सहायक निदेशक शेखावत व सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष व्यास ने दो दिन पूर्व हुई दुखांतिका पर शोक जताया। बालक के माता-पिता के निधन के बाद सभी प्रकार से सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने तथा रहने आदि के बारे में बताया। बालक के साथ उसके भुआ-फूफा (मनीषा मारू व अशोक मारू) मिले। उन्होंने भविष्य में बालक की देखरेख व संरक्षक करने की बात कहीं। बालक ने भी उनके साथ रहने की जानकारी दी। बालक के संरक्षकों ने बताया कि उसके विद्यालय में स्वयं को संरक्षक नामित करने की सूचना दे दी गई है।
0 Comments
write views