-स्कॉलरशिप प्राप्त कर विद्यार्थियों के चेहरे खिले
एनएनआरएसवी में छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन
स्कॉलरशिप प्राप्त कर विद्यार्थियों के चेहरे खिले
एनएनआरएसवी में छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन
बीकानेर
मरुधर नगर स्थित एनएन आरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 11वीं व 12वों मे नियमित अध्यनरत उन विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप का वितरण किया गया जिनके कक्षा 10वीं में श्रेष्ठ अंक थे। विद्यालय के प्रवक्ता ने बताया की प्रत्येक वर्ष कक्षा 10th में 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप का वितरण किया जाता है।
कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि के एन व्यास- वरिष्ठ मंडल प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम, डॉ विमला डूकवाल डीन- कॉलेज ऑफ़ कम्युनिटी साइंस, राजेंद्र जोशी साहित्यकार एवं पूर्व परियोजना अधिकारी -प्रोढ शिक्षा केंद्र, आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी, डायरेक्टर अंबिका गौतम, ज्वाइंट डायरेक्टर तान्या कृष्ण गुप्ता, प्रधानाचार्य पूनम चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में 61 विद्यार्थियों को 450000/- रुपए से अधिक की छात्रवृत्ति का वितरण किया गया।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को सम्मानित करने के प्रयास की सराहन की तथा अन्य विद्यार्थियों को भी सफल विद्यार्थियों से प्रेरणा लेने की सीख प्रदान की। विद्यार्थियों को अपने माता-पिता के साथ अवश्य बैठना चाहिए तथा मोबाइल से जहां तक हो सके दूरी बनाने की कोशिश करनी चाहिए।
अपने धन्यवाद भाषण में आदित्य स्वामी ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय द्वारा शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में किया जा रहे विभिन्न नवाचारों के बारे में विस्तार से बताया। अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। विद्यालय की उपलब्धियां की जानकारी प्रदान करते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन ऋतु शर्मा ने किया।
Comments
Post a Comment
write views