-
आसोज नवरात्रा में वेटरनरी स्थित विजय भवन माताजी मंदिर में नवरात्रि पर्व बडे ही धूमधाम से मनाया जाएगा।
मंदिर प्रन्यास से जुड़े मोहन महाराज एवं नीरज पाण्डे ने बताया कि कल दोपहर 3.15 बजे माता की की पालकी सजाई जाएगी, उसके पश्चात् शोभायात्रा वेटेरनरी कॉलेज से दीनदयाल सर्किल होते हुए गर्वमेन्ट रोड़ से जूनागढ़ पहुंचेगी वहां पर मां तेमड़ा राय की आरती करके माता की पालकी सूरसागर रोड़ से कीर्ति स्तम्भ होते हुए विजय भवन पहुंचेगी।साथ ही 11 व 12 अक्टूबर (अष्टमी व नवमी) के दिन कन्या पूजन कर पूर्णाहुति की जायेगी।
0 Comments
write views