-महिला अधिकारिता विभाग द्वारा ब्लॉक स्तर पर आयोजित हुई कार्यशालाएं
महिला अधिकारिता विभाग द्वारा ब्लॉक स्तर पर आयोजित हुई कार्यशालाएं
बीकानेर, 24 अक्टूबर 2024 गुरुवार
महिला अधिकारिता विभाग द्वारा 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत जिले के सभी ब्लॉक क्षेत्रों में एक दिवसीय कार्यशालाओं का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस दौरान माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एवं एनीमिया विषय पर मंथन किया गया।
विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि किशोरी बालिकाओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। उड़ान योजना के निशुल्क सेनेटरी नैपकिन के उपयोग और निस्तारण के बारे में बताया गया।
कार्यशालाओं में किशोरी बालिकाओं ने प्रश्न पूछे और अपनी जिज्ञासाएं एवं भ्रांतियां रखीं। जिनका समाधान किया गया। बीकानेर ग्रामीण की ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला उदासर में रखी गयी। इसमें प्रचेता विजयलक्ष्मी जोशी ने स्वास्थ्य और स्वच्छता के विषय में बताया। में कार्यशाला में 60 किशोरी बालिकाओं ने भागीदारी निभाई।
इसमें रोशनी चौधरी, मंजू देवी मौजूद रही। पांचू के पंचायत समिति सभागार में कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस दौरान पर्यवेक्षक रश्मि व्यास ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कार्यशाला में विकास अधिकारी जसवंत सिंह ने किशोरी बच्चियों को सहजन के पौधों की उपयोगिता बताई।
देशी खाने के महत्वपूर्ण बिन्दुओं की चर्चा की गई। पोषण वाटिका विकसित करने के बारे में बताया। एनएम राजबाला और मुन्नी राम ने चिकित्सा विभाग की योजनाओं के बारे में बताया। तम्बाकू मुक्ति व नशे से दूर रहने के बारे में जानकारी दी।
पांचू की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक कन्या स्कूल की अध्यापिका मैना कुमारी ने शिक्षा विभाग की लाडो योजना के बारे बताया गया। इस अवसर पर साथिन, पंचायत समिति के सभी कार्मिक व बाल विकास विभाग के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
write views