-बीकानेर : जुआरियों के ठिकाने पर दबिश, छह जुआरी गिरफ्तार, हजारों रु बरामद
बीकानेर : जुआरियों के ठिकाने पर दबिश, छह जुआरी गिरफ्तार, हजारों रु बरामद
बीकानेर 18 अक्टूबर 2024
बीती रात बीकानेर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जुआरियों के एक ठिकाने पर दबिश दी और छह जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही हजारों रुपए की नगदी भी बरामद की गई । मामला नया शहर थाना क्षेत्र में कोठारी अस्तपाल के पीछे के इलाके का है।
सीओ सिटी श्रवणदास संत की जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर मौके पर कार्यवाही करने पहुंची पुलिस टीम ने ताश के पत्तों पर दाव लगा रहे छल लोगों को पकड़ा और 14860 रु भी बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों में जस्सूसर गेट बाहर निवासी सुनील पुत्र सत्यनारायण माली,मोहित भूतडा पुत्र राजकुमार ,राम चौधरी पुत्र आसुराम चौधरी,ललित गहलोत पुत्र देवकिशन गहलोत,दशरथ पुत्र सुगनचन्द छंगाणी और रामकिशन आचार्य पुत्र मुलचन्द आचार्य शामिल हैं।
एसएचओं नया शहर विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में काम करने वाली पुलिस टीम में एसआई राकेश गोदारा,कांस्टेबल प्रदीप, कृष्ण, राजाराम,गोरखाराम और केशराराम शामिल थे।
0 Comments
write views