Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

राजकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग, पीबीएम अस्पताल को 24 वर्षो बाद मिली INC की मान्यता






-


*खबरों में बीकानेर*




-


-



बीकानेर,

राजकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग, पीबीएम अस्पताल को 24 वर्षो बाद मिली INC की मान्यता।

     राजकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग पीबीएम अस्पताल की इंडियन नर्सिंग कौंसिल नई दिल्ली की मान्यता सन 2000 में हुए निरीक्षण के दौरान रद्द कर दी गई थी। जिसका मुख्य कारण भवन, कम्युनिटी अनुभव व अन्य संसाधनों की कमी होना बताया गया था।

   अब कोरोना काल के पश्चात श्रीमान अधीक्षक श्रीमान डॉ पी. के. सैनी जी, प्रिंसिपल व कंट्रोलर एस पी मेडिकल कॉलेज डॉ गुंजन सोनी व सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ मो. सलीम सर व तत्कालीन अधीक्षक डॉ परमेन्द्र सिरोही सर व उप अधीक्षक डॉ गौरी शंकर जोशी और डॉ संजीव बुरी और प्रधानाचार्य राजकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग पी बी एम अस्पताल अब्दुल वाहिद और नर्सिंग कॉलेज प्रिंसिपल घनश्याम जाँगीड और समस्त फैकल्टी व छात्रो के सहयोग से दिनांक 02.09.2024 & 03.09.2024 को हुए इंडियन नर्सिंग कौंसिल के निरीक्षण के पशचात 01.10.2024 को इंडियन नर्सिंग कौंसिल ने सत्र 2024-25 के लिए मान्यता जारी कर दी है।


इससे पूर्व छात्र छात्राए यहां से डिप्लोमा लेने के पश्चात राजस्थान से बाहर किसी भी अन्य राज्यो में/ विदेश में सेवाएं देने में बहुत परेशानी आती थी।


अब INC मान्यता मिलने के पश्चात पीबीएम राजकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग से डिप्लोमा लेने के पश्चात छात्र राजस्थान के साथ भारत के किसी भी राज्य में तथा विदेशों में निर्बाध रूप से अपनी सेवाएं दे सकेंगे।

छात्र छात्राए ने इस मौके पर प्रधानाचार्य अब्दुल वाहिद व प्रधानाचार्य घनश्याम जांगिड 
समस्त फैकल्टी टीचर श्रीमती ललित वैष्णव, कमलेश गुप्ता, नवरत्न गुप्ता, सुरेंद्र सिंह परिहार, लीशा शर्मा, अरविंद धवल, जगराम सुथार, सुनयना वर्मा, अजित बाला, पूनम मीणा, शीजी सेवियर, बीना शमूएल, सुनीता रयल, पद्मावती, योगिता सैनी, डिंपल गवरी, सुनीता शेखावत, विनोद कुमारी, अनिता राज, सुमन चौधरी, आदि के विशेष सहयोग पर माला-साफा पहनाकर उनका सम्मान किया गया।

प्रधानाचार्य अब्दुल वाहिद ने बताया कि संस्थान के लगभग 2600 बेडेड मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल होने के साथ ही लगभग 30 लाख के आवश्यक डमी व उपकरण सहित LCD TV Writing Board आदि संसाधन मौजूद है।



Post a Comment

0 Comments