-
सिंधी समाज
असू चंड महोत्सव
04.10.2024 शुक्रवार
असूचंड महोत्सव का समापन, 151 कन्याओं का हुआ पूजन
संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा महानगर, मातृ शक्ति सत्संग मंडली, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान मे असू चंड महोत्सव के अंतिम चरण में आज दिनांक 04.10.2024 शुक्रवार को निज मंदिर मे प्रातः झूलेलाल जी की प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक कर ध्वजा फहराई गई। प्रातः झूलन भजनों के साथ-साथ मां भगवती के जयकारे गूंजते रहे।
ईष्ट देव झूलेलाल जी का माल्यार्पण श्याम वाधवानी, हरीश वलीरमाणी, खेमचंद सदारंगानी, लक्ष्मण किशनानी, दादी कलावती, रूकमणी नवानी, अजय-विजय व मानसिंह मामनानी ने किया। दीप प्रज्ज्वलित कांता हेमनानी, भारती गुवालानी, वर्षा, कमला, देवी, दुर्गा, लक्ष्मी ने किया। मातृ शक्ति सत्संग मंडली के सदस्यों द्वारा पल्लो डाल कर अरदास की।
जय झूलेलाल युवा सिंधी मंडली के दीपचन्द, मनुमल, रमेश भगत व मातृ शक्ति सत्संग मंडली की मधु सादवानी व दादी रूकमणी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। बाल कलाकार दर्शना ने सिंधी भाषा के भजन की प्रस्तुति देकर अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। भजन-कीर्तन-सत्संग उपरांत दोपहर में 151 कन्याओं का विधि विधन से पूजन किया। कंजिकाओ को उपहार प्रदान किये गये एवं भण्डारे का प्रसाद का भोग लगाया गया।
शाम को मातृ शक्ति सत्संग मंडली द्वारा भजन संध्या का आयोजन द्वारा किया गया। गोधूलि बेला में बहराना साहिब की पवित्र ज्योति जलकुंड में विसर्जित की गई। ट्रस्ट के तेज प्रकाश वलीरमाणी द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताकर आनलाईन प्रविष्टी की जानकारी दी। महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी द्वारा धन्यवाद अर्पित किया गया।
0 Comments
write views