Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए हथकरघा बुनकरों के आवेदन 15 अक्टूबर तक आमंत्रित






-


*खबरों में बीकानेर*




-


-

जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए हथकरघा बुनकरों के आवेदन 15 अक्टूबर तक आमंत्रित

बीकानेर,4 अक्टूबर। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र द्वारा जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए जिले की सीमा में कार्यरत हथकरघा बुनकरों से 15 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि राज्य के हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से इस साल भी बुनकरों को नकद पुरस्कार देने का प्रावधान किया है। उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार के लिए वही बुनकर पात्र होंगे, जो हथकरघा पर बनाई कार्य में पिछले तीन वर्षों से कार्य कर रहे हैं तथा तीन वर्षों से इस पुरस्कार के लिए चयन नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि आवेदन फार्म कार्यालय समय में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, रानी बाजार से प्राप्त कर सकते हैं।हथकरघा बुनकर अपना आवेदन निर्धारित तिथि तक जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments