Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मनरेगा के तहत एकदिवसीय कार्यशाला गुरुवार को जिला परिषद सभागार में प्रातः 10 बजे होगा शुरू






-मनरेगा के तहत एकदिवसीय कार्यशाला गुरुवार को   
जिला परिषद सभागार में प्रातः 10 बजे होगा शुरू


*खबरों में बीकानेर*




-


-

मनरेगा के तहत एकदिवसीय कार्यशाला गुरुवार को   
जिला परिषद सभागार में प्रातः 10 बजे होगा शुरू
        
 बीकानेर, 9 अक्टूबर। महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत तकनीकी एवं लेखा शाखा सहित अन्य कार्मिकों की एकदिवसीय कार्यशाला गुरुवार प्रातः 10 से सायं 6 बजे तक विभिन्न सत्रों में जिला परिषद सभागार में आयोजित की जाएगी। 
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल ने बताया कि कार्यशाला के लिए विषयवार प्रशिक्षक नियुक्त किए गए हैं। इस दौरान मनरेगा के प्रावधानों और नवीनतम दिशा-निर्देशों के अनुसार नवीनतम सर्कुलर के संबंध में चर्चा की जाएगी।
अधिशासी अभियंता (ईजीएस) श्री धीरसिंह गोदारा द्वारा नए प्रावधानों के बारे में बताया जाएगा। फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटीज के प्रतिनिधि द्वारा आजीविका संवर्धन एवं प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन एवं चारागाह विकास विषय पर व्याख्यान दिया जाएगा। वार्षिक कार्य योजना 2025-26 व कन्वर्जेंस की जानकारी सहायक अभियंता आराधना शर्मा व मनीष पूनिया द्वारा दी जाएगी। तकनीकी मार्गदर्शिका एवं व्यक्तिगत लाभ के कार्यों के संबंध में मुकेश आहुजा जीआईएस आधारित प्लान, सिक्योर ई-मेप विषय पर राघवेंद्र सिंह बीका और जय भगवान जानकारी देंगे। ऑडिट पैरा यूसीसीसी समायोजन आदि विषयों पर नरेश चंद्र चाहर व नसीम बानो, वार्षिक कार्य योजना 2024-25 के संजय कुमार श्रीमाली, नवीन शेखर पुरोहित एवं ओमप्रकाश, सफलता की कहानियां एवं आईईसी गतिविधियों पर गोपाल जोशी एवं सामाजिक अंकेक्षण विषय पर सुनील जोशी चर्चा करेंगे।

Post a Comment

0 Comments