तिलक नगर, अम्बेडकर नगर और गंगाशहर में मिशन अगेंस्ट डेंगू अंतर्गत चलाया बड़ा अभियान






-


*खबरों में बीकानेर*




-


-

तिलक नगर, अम्बेडकर नगर और गंगाशहर में मिशन अगेंस्ट डेंगू अंतर्गत चलाया बड़ा अभियान

बीकानेर, 26 सितंबर। मिशन अगेंस्ट डेंगू के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की जिला मुख्यालय टीम द्वारा तिलक नगर, अम्बेडकर नगर और गंगाशहर क्षेत्र में एंटी लारवा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियों बड़ा अभियान चलाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि नगर निगम द्वारा प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में फोगिंग की कार्यवाही लगातार जारी है वहीं डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता के नेतृत्व में जिला रैपिड रिस्पांस टीम विभिन्न हाई रिस्क शहरी क्षेत्रों में मलेरिया डेंगू नियंत्रण हेतु सघन गतिविधियां संचालित कर रही हैं। गुरुवार को विशेष रुप से बड़े दल द्वारा 221 घरों का गहन सर्वे कर लारवा पैदा करने वाले संभावित स्थानों जैसे कूलर, फ्रिज ट्रे, पालसिये, छत पर पड़े कबाड़ आदि को खंगाला। जहां लार्वा मिले उसे तत्काल खाली व साफ करवाया। इस दौरान 454 जगह साफ पीने के पानी में टेलीफोस डाला, 34 स्थानों पर गंदे पानी में एम एल ओ छिड़काव किया गया वही 36 स्थानों पर पायरेथ्रम का छिड़काव किया गया। कार्यवाही दल में सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास, नर्सिंग अधिकारी अजय भाटी, यूपीएचसी तिलक नगर प्रभारी डॉ गुलाम सबर, पीएचएम कृष्णकांत गोरा, जावेद पडिहार सहित नर्सिंग विद्यार्थी शामिल रहे। 

डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक पीएचसी- सीएचसी स्तर से भी गठित टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र मे मच्छरों की रोकथाम की गतिविधियां की जा रही है। सभी गतिविधियों को ओडीके मरुधरा एप के माध्यम से रियल टाइम इंद्राज भी किया जा रहा है। वर्ष 2024 में डेंगू के 301 तथा मलेरिया के 52 केस चिन्हित किए गए हैं।

Comments