Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वीडियो : ॐ हरिशरणम परिवार के आत्म ज्ञान सत्संग समारोह की पूर्णाहुति






-ॐ हरिशरणम परिवार के आत्म ज्ञान सत्संग समारोह की पूर्णाहुति


*खबरों में बीकानेर*




-



-

ॐ हरिशरणम परिवार के आत्म ज्ञान सत्संग समारोह की पूर्णाहुति 



बीकानेर 9 सितम्बर 2024 सोमवार । 

आत्म ज्ञान गुरु-संत कृपा से मिलता है। गुरु कुछ लेता नहीं, देता ही है। गुरु दक्षिणा में समर्पण और भावना ही पर्याप्त होती है। इसीसे समर्पित व्यक्ति भवसागर तर जाता है।






 कुछ ऐसे भावों और भगवद् महिमागान से आध्यात्मिक सागर में डूबे व्यास कालोनी के शिव मंदिर में ॐ हरिशरणम परिवार के आत्म ज्ञान सत्संग समारोह की पूर्णाहुति हुई।




 हिमालय के परमहंस श्रद्धेय श्रीगंगेनंदन योगी जी ने रमेश, विमला, सीमा, मधु, सविता, अशोक, वेद प्रकाश आदि सहित मौजूद श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। हिमालय के परमहंस ने बीकानेर, ॐ हरिशरणम व शिव मंदिर परिवार की व्यवस्थाओं को सराहा। 

 आयोजक सुरेश सुखेजा एवं सौरभ सुखेजा ने बताया कि तीन दिवसीय इस समारोह में बाहर से आए परिवार सदस्यों के आवास आदि की व्यवस्थाएं करने में परिवार सदस्यों का सहयोग रहा। दिल्ली, गंगानगर, सिरसा, आदि शहरों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने बीकानेर के प्रमुख स्थलों का भ्रमण भी किया। 




Post a Comment

0 Comments