Type Here to Get Search Results !

मेले के दौरान चाक चौबंद रहें व्यवस्थाएं, सभी विभाग रखे आपसी समन्वय






-मेले के दौरान चाक चौबंद रहें व्यवस्थाएं, सभी विभाग रखे आपसी समन्वय


*खबरों में बीकानेर*




-



-

मेले के दौरान चाक चौबंद रहें व्यवस्थाएं, सभी विभाग रखे आपसी समन्वय

जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ली अधिकारियों की बैठक

बीकानेर, 4 सितंबर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्विनी गौतम ने आगामी दिनों में जिले में भरने वाले मेलों के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को बैठक ली।

जिला कलेक्टर ने समस्त विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय रखते हुए सर्तकता एवं सावधानी के साथ मेलों का प्रभावी प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने दर्शनार्थियों की सुरक्षा और सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर एंबुलेंस मय चिकित्सक एवं आवश्यक दवाईयां तैनात करने के निर्देश दिए। मुख्य मार्गों के निकट पड़ने वाले निजी एवं राजकीय चिकित्सालयों और ट्रोमा सेंटर चिन्हित करने और मेला अवधि तक इन्हें राउंड द क्लॉक संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा केन्द्रों पर आवश्यक दवाईयां और टोल नाकों पर अस्थाई मेडिकल कैंप संचालित करने को भी कहा।


जिला कलेक्टर ने पुलिस, रोडवेज एवं परिवहन विभाग को जनसहयोग से पैदल यात्रियों के बैग, ऊंट गाडों, वाहनों आदि पर रिफ्लेक्टर लगवाने को कहा। बीकेसीएल को सड़कों पर ढीले तारों को कसवाने, ट्रांसफार्मर के आसपास फेंसिंग, रोड लाईट व अन्य विद्युत संबंधित व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। आवश्यक स्थानों पर बैरिकेडिंग करने को कहा। एनएच के अधिकारियों को नेशनल हाईवे पर स्वयंसेवी संस्थाओं एवं सेवा दलों के शिविरों एवं टेंट को सड़क से दूर लगवाने के लिए पांबद करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी, एनएच और एनएचएआई के अधिकारियों को फील्ड विजिट कर दृष्टि बाधित करने वाले स्थानों से झाड़ियों की छंटाई करने के निर्देश दिए है।


पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने मेलों के दौरान श्रद्धालुओं वालों को किसी भी परेशानी ना हो, इसके लिए कानून एवं यातायात व्यवस्था के माकूल प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गो के माध्यम से भारी वाहनों का ट्रैफिक डायवर्जन किया जाना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि परिवहन एवं रोडवेज विभाग डायवर्ट रूट के होर्डिंग राष्ट्रीय राज्य मार्गों पर लगाना सुनिश्चित करें।

  
 बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) उम्मेद सिंह रतनू, एसडीएम बीकानेर कविता गोदारा, एसडीएम श्रीडूंगरगढ़ उमा मित्तल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) दीपक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies