-
बीकानेर माहेश्वरी प्रोफेशनल सेल की कार्यकारिणी का विस्तार
बीकानेर प्रोफेशनल सेल के अध्यक्ष सीए पंकज चाण्डक ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों का मनोनयन किया है।
डॉ. हरिराम पेड़ीवाल, सीए विनोद दम्माणी, एडवोकेट ओमप्रकाश चाण्डक को सरंक्षक व डॉ. बृजमोहन तापड़िया, डॉ. अरविंद मोहता को उपाध्यक्ष एवं कमल कोठारी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। दीपक बिन्नानी, एडवोकेट नारायण झँवर को संयुक्त मन्त्री बनाया गया।
प्रोफेशनल सेल के मंत्री राहुल पच्चीसिया ने आगामी कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
0 Comments
write views