Type Here to Get Search Results !

आज जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह सहित अनेक जगह कार्यक्रम आयोजित हुए शिक्षकों का किया सम्मान, सात बालिकाओं को मिले टेबलेट








-आज जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह सहित अनेक जगह कार्यक्रम आयोजित हुए
 शिक्षकों का किया सम्मान, सात बालिकाओं को मिले टेबलेट
गीता तंवर का ब्लॉक स्तर पर सम्मान 
भारत विकास परिषद नगर इकाई
राबाउमावि लालगढ़ 
एसकेआरएयू
डाइट में अक्षय पात्र फाउंडेशन ने सम्मान किया 
कोलायत ब्लॉक
*खबरों में बीकानेर*




-



-

आज जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह सहित अनेक जगह कार्यक्रम आयोजित हुए

 शिक्षकों का किया सम्मान

बीकानेर, 5 सितंबर। राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को अनेक जगह शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सात बालिकाओं को मिले टेबलेट अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा सभागार में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह हुआ। 

मुख्य अतिथि डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य व राजकुमार किराडू थे। इस दौरान जिला स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से ग्रांधी स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के जयप्रकाश अध्यापक, राउमावि 264 आरडी के अध्यापक मोहम्मद साजिद तथा राउमावि छत्तरगढ़ के उप प्राचार्य राजेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया।

 मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने आभार जताया और विभागीय गतिविधियों के बारे में बताया। 

कार्यक्रम में सहायक निदेशक भैरू सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश गोदारा, एपीसी कृष्ण मोहन शर्मा, सहायक निदेशक राजेश जोशी आदि मौजूद रहे। 

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय द्वारा जिले की 7 मेधावी बालिकाओं को टैबलेट वितरण किया गया।


*शिक्षक दिवस के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित*




बीकानेर, 5 सितम्बर। शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कोलायत द्वारा ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोलासर के शारीरिक शिक्षक अनिल चांगरा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाईयों की बस्ती के शिक्षक रामरतन उपाध्याय को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक के विभिन्न शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयसिंह भाटी ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी गई तथा विद्यालयों के श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षकों को बधाई प्रेषित की। मगेजसिंह भाटी ने शिक्षकों द्वारा विद्यालयों में किये जाने वाले श्रेष्ठ कार्य को अनुकरणीय बताया एवं विद्यालयों में आने वाले समस्याओं के लिए समाधान का आश्वासन दिया।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने कोलायत क्षेत्र के शिक्षकों द्वारा किये जाने वाले श्रेष्ठ कार्यों को सराहा एवं भविष्य में पूर्ण मनोयोग से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश बडगुजर, प्रधानाचार्य संदीप गौड, आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम प्रभारी योगिता व्यास, नीना भारद्वाज, नरेश पोपली, दिनेश जीनगर, शशि पारीक, शंकरलाल बेनीवाल, भंवरलाल सिंवर, नरसीराम पंचारिया और झमणलाल पंचारिया ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन मीना कुमावत ने किया।

एसकेआरएयू: डॉ वी एस आचार्य और डॉ मनमीत कौर सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से हुए सम्मानित  




आईएबीएम की छात्रा महिमा त्रिवेदी को मिला सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी सम्मान 

मैंने बहुत लोगों से सीखा है उसमें एसकेआरएयू कुलपति डॉ अरुण कुमार बहुत बड़ा उदाहरण हैं- श्रीमती तेजस्वनी गौतम, एसपी

शिक्षक दिवस पर एसकेआरएयू में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक एवं सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन 


जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों का पूगल रोड पर स्थित डाइट परिसर में अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा सम्मान किया गया। 





इस अवसर पर शिक्षकों ने अक्षय पात्र के रसोई घर का अवलोकन किया।  अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्राशि) पदमा टिलवानी के नेतृत्व में शिक्षकों ने फाउंडेशन की किचन में मिड डे मील बनने की व्यवस्था जानी। स्टोर इंचार्ज संदीप शर्मा ने भोजन सामग्री, भोजन पकाने, पैकिंग करने ,साफ-सफाई से जुड़े शिक्षकों के सवालों के जवाब दिए।    रवि आचार्य, सुभाष जोशी, शिव शंकर गोदारा के साथ प्रदीप सिंह रावत, महेश रंगा, गणेश दान, सुरेश कुमार, पुष्पा चौधरी, मोनिका गौड, कविता जोशी, मदन ज्याणी और सुनील स्वामी आदि ने मिड डे मील से जुड़े सवाल किए।


गीता तंवर का ब्लॉक स्तर पर सम्मान                               

       
बीकानेर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डाईयां, नालबडी, बीकानेर की अध्यापिका गीता तंवर का 1 से 5 वर्ग में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए चयन हुआ। जिन्हें मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा, बीकानेर  द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनीषा अरोड़ा द्वारा अध्यापिका गीता तंवर को साफा व माला पहनाकर,स्मृति चिन्ह के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


आज भारत विकास परिषद नगर इकाई द्वारा संस्कार प्रकल्प के तहत महारानी किशोरी देवी कन्या विद्यालय एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदासर में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का ओपरना पहना कर, मेडल व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया ।




"गुरु वंदन, शिष्य अभिनंदन "प्रकल्प की प्रभारी श्रीमती इंदिरा मिश्रा ने आयोजन की महत्ता बताई। 
इकाई के सचिव प्रदीप सिंह चौहान, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती पेपिनो ग्रोवर एवं उप प्रचार्या सोनिया प्रभाकर ने विचार व्यक्त किया । 

 डॉक्टर वेद प्रकाश गोयल, राजेंद्र गर्ग ,राजीव शर्मा, अनिल टुटेजा, दिलीप राही, मनोज वर्मा, कुसुम गौड, रितु मित्तल एवं लक्ष्मी शर्मा उपस्थित रहे ।


बागेश्वरी साहित्य कला सांस्कृतिक विरासत संस्था के तत्वावधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लालगढ़ में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।




कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक मोइनुद्दीन कोहरी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया ।
महिला शिक्षिका चंदा खत्री, कृष्णा शर्मा,उमा अग्रवाल, सुरेंद्र कौर, संतोष मीणा, गज़ाला यास्मीन, सुनीता एवं जहानआरा को सम्मानित किया गया।

संस्था सचिव मो. सलीम ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद- साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने की तथा मुख्य अतिथि संगीतज्ञ अहमद बशीर सिसोदिया, एवं विशिष्ट अतिथि साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार रहे।
अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापिका चंदा खत्री एवं बाल मनुहार स्वागत हुमेरा खान व निकिता ने किया।
 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies