-
जेठ्ठा भुट्टा पीर बाबा के सालाना उर्स पर सम्मान समारोह होगा, चादर चढ़ाएंगे - पाहुजा
बीकानेर। बीकानेर जिले में हिन्दू- मुस्लिम साम्प्रदायिक सौहार्द एकता के प्रतीक हजरत जेठा भुट्टा पीर बाबा के सालाना 143 वें उर्स मौके पर गजनेर में उनकी मजार पर मित्र एकता सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी चादर चढ़ाई जाएगी। समिति के जिला उपाध्यक्ष अनिल पाहुजा ने मंगलवार को बताया कि जेठा भुट्टा पीर बाबा दरगाह से बीकानेर राजघराने परिवार का समर्पण एकता और शांति का रिश्ता रहा और यह उदाहरण है, जो विविधतापूर्ण बीकानेर जिले में अंतर-धार्मिक संबंधों को सशक्त करता आ रहा है।
मित्र एकता समिति के अध्यक्ष सुशील यादव, पूर्व बीकानेर नगर निगम महापौर नारायण चौपड़ा, समाजसेविका और देशनोक की बीजेपी नेता शांति देवी चौहान, कवि नेमीचंद गहलोत, समाज सेवी यशपाल नागपाल, सामाजिक कार्यकर्ता चौरूलाल सुथार, सैय्यद अख्तर, के.कुमार आहूजा, मोहन कड़ेला , इकबाल खान, दिलीप गुप्ता, शाकिर हुसैन चौपदार, भवानी आचार्य, पूर्व पार्षद लक्ष्मीनारायण व्यास , मोहम्मद जब्बार सहित मित्र एकता समिति के आदि लोग सेवाएं देंगे। इस अवसर पर दरगाह के खादिम निजामुद्दीन कादरी, गजनेर मस्जिद के मौलाना मौहम्मद चिरागुद्दीन, कोलायत सीओ संग्राम सिंह, गजनेर थाना प्रभारी राकेश स्वामी, गजनेर पैलेस होटल प्रबंधक नारायण सिंह राठौड़ एवं राजवीर सिंह तथा यहां के स्थानीय सरपंच का समिति द्वारा मेले में बेहतर व्यवस्थाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा।
Comments
Post a Comment
write views