मोहम्मद इक़बाल समाज सेवी जीव प्रेमी ने बीकानेर शहर मे अलग अलग जगहों से 6 साँप 1 गोयरा पकड़ा, वन विभाग को सुपुर्द किया






-मोहम्मद इक़बाल समाज सेवी जीव प्रेमी ने बीकानेर शहर मे अलग अलग जगहों से 6 साँप 1 गोयरा पकड़ा, वन विभाग को सुपुर्द किया


*खबरों में बीकानेर*





-


-

मोहम्मद इक़बाल समाज सेवी जीव प्रेमी ने बीकानेर शहर मे अलग अलग जगहों से 6 साँप 1 गोयरा पकड़ा, वन विभाग को सुपुर्द किया 

बीकानेर 
मोहम्मद इक़बाल ने बताया की मेरी सेवा इन जीवो को बचाने की बिलकुल निःशुल्क है। पकड़े गए साँप गोयर मे वन विभाग को सुपुर्द करता हूँ। 

 मैंने वन विभाग को कई दफा अवगत कराया की साँपो को पकड़नें का प्रशिक्षण केम्प लगाया जाये ताकि लोगो को इन साँपो से बचने का ओर इन जीवो को बचानें की जानकारी मिल सके। 
बताया की मैं ये सेवा भी निःशुल्क दूंगा 
मोहम्मद इक़बाल नें बताया की PBM अस्पताल के सामने मां रोटी बैंक भोजन सेवा मे मैं रोजाना 12 बजे से 2 बजे तक साँपो को पकड़नें का प्रशिक्षण निःशुल्क देता हूँ कोइ भी सीखने आ सकते है। 

बताया की किसी को साँप काटले तो झाड फूँख मे न पड़े अस्पतालो मे जाये ओर ये ध्यान जरूर रखे, दौड़े नहीं, चिलाये नहीं, कुछ खाये पिए नहीं, जहाँ काटा है वहा किसी रस्सी दुपट्टे से बांधे ओर ऊँगली या पेन साथ मे बांधे फिर उनको निका ले ताकी इलाज दौरान खोलने खून दौरा स्पीड मे जाने से अटेक का खतरा रहता। 
बताया की मैंनें बीकानेर ऐसे खतरनाक साँप भी पकडे है जिनके काटने पर इंसानों की मौत 3 से 5 घंटो मे हों सकती हैं। 
बताया की ऐसा कोइ साँप नहीं जिनमे रियेक्सन नहीं होता हों उनका सिंटम्स धीरे धीरे इंसान के शरीर मे इकट्ठा होता रहता है फिर इंसान को गेग्रीन, पैरालायज, अटेक जैसी नोबत आ जाती है ये मेरा 15 सालो का अनुभव शेयर किया है। 
बताए मैंने ये साँप शिवबाडी, चौराहा, सुदर्शना नगर, पवन पूरी, 
आर्य अस्पताल के पीछे,,
गांधी कलोनी,पटेल नगर,मे पकड़े और गोयरा आचार्य जी चौक मे पकड़ा। 
मैंने 2654 साँप, 222 गोयर बचाये है बिलकुल निःशुल्क। 

Comments