भगतसिंह जंयती पर गोष्ठी एवं रैली






-भगतसिंह जंयती पर गोष्ठी एवं रैली


*खबरों में बीकानेर*




-



-



भगतसिंह जंयती पर गोष्ठी एवं रैली
बीकानेर
 28.09.2024

             राजस्थान रोडवेज एम्प्लाइज एसोसिएशन एटक, द्वारा भगतसिंह जयंती पर आज के हालात और मजदूर आंदोलन विषय पर आयोजित गोष्ठी में रोडवेज के वरिष्ठ नेता कॉ0 रामेश्वर शर्मा ने कहा कि वर्तमान दौर में सरकार निजीकरण की नीति पर चल रही है ऐसे में सार्वजनिक उपक्रम को बचाना मजदूरों के सामने बड़ी चुनौती है। उन्होनें कहा कि भगतसिंह और उनके साथियों ने समाजवादी व्यवस्था स्थापित करने के लिये अपनी कुर्बानी दी लेकिन आजादी के इतने साल बाद भी वो सपना अभी अधूरा है इसलिए उनके सपनों को साकार करना मजदूर आंदोलन का कर्तव्य है। रोडवेज यूनियन के देवीलाल, किशनसिंह चौहान, रोशन अली, सार्दुलचारण ने कहा कि मजदूरों की व्यापक एकता और निजीकरण के विरूद्ध अनथक संघर्ष ही भगतसिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। गोष्ठी का संचालन करते हुए अब्दुल रहमान कोहरी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजादी के दौरान भगतसिंह ने मजदूर विरोधी कानूनों का विरोध करते हुए असेम्बली में बम फेंका था, वर्तमान की सरकार उसी असेम्बली से मजदूरों को गुलाम बनाने के लिए श्रम संहिता लायी है। भाकपा के जिला सचिव कॉमरेड अविनाश व्यास ने कहा कि भगतसिंह साम्प्रदायिकता के विरोधी थे, उनका मानना था कि धर्म के आधार पर नहीं बल्कि राजनीति के आधार पर एकता कायम हो सकती है। आज साम्प्रदायिकता के विरूद्ध संघर्ष मजदूर आंदोलन की प्राथमिकता है।
        भगतसिंह जयंती के अवसर पर वरिष्ठ नेता कॉमरेड प्रसन्न कुमार, बैंक कर्मचारियों के नेता वाई.के. शर्मा योगी, सीटू के कॉमरेड मूलचंद खत्री, शिक्षक नेता ईलियास जोईया, रोडवेज के किसनसिंह चौहान, के नेतृत्व में मजदूरों की एक रैली मोहता रसायनशाला से शुरू होकर कोटगेट तक पहुंची। आज की रैली में मोहता रसायनशाला लेबर यूनियन के अध्यक्ष प्रभात गज्जाणी, द्वारका प्रसाद के नेतृत्व में बडी संख्याओं में महिलाओें ने भी हिस्सेदारी की। महिला कार्यकर्ता सविता टाक, संतोष भोजक, मंजू देराश्री, कौशल शर्मा, शकुंतला, मंजू ओझा सहित किशन छंगाणी, कासीराम तिवाडी, अरविंद सिंह, महेन्द्र, दानीराम, राजेन्द्र एवं बाबूलाल ने हिस्सेदारी की।
      आज की रैली में लालगढ होटल यूनियन के परबतसिंह, करणसिंह, बृजसिंह, बीएसएनएल के मोहम्मद रमजान, डेयरी के एस.के जोशी, पूर्णाराम, बैंक कर्मचारियों के रामदेव राठौड, जयशंकर, कॉमरेड वर्मा, सहित नौजवान सभा के सरजू गहलोत, रैली में उपस्थित थे। रैली के समापन पर उपस्थित मजदूरों को संबोधित करते हुए वाई.के. शर्मा योगी ने कहा कि आज के दौर में भगतसिंह के विचार प्रासंगिक है। आज साम्राज्यवादी शक्तियों का शिकंजा पूरी मानव जाति को तबाह कर रहा है। ऐसे में भगतसिंह का साम्राज्यवाद विरोधी संघर्ष हमारे लिये प्ररेणा है। एटक के अब्दुल रहमान नेे आज की रैली को सफल बनाने में सहयोगी रहे सभी संगठनों का आभार ज्ञापित किया।
 


 

Comments