-बीकानेर : डीआरएम ने गोगामेडी स्टेशन का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए
बीकानेर : डीआरएम ने गोगामेडी स्टेशन का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए
बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक डॉ.आशीष कुमार ने मंगलवार को
गोगामेड़ी स्टेशन का निरीक्षण किया एवं प्रसिद्ध गोगामेड़ी मेले के लिए रेलवे द्वारा की गई विशेष व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उन्होंने व्यवस्थाओं से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अपने दौरे में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सादुलपुर-चुरू खंड मे आरयूबी का भी निरीक्षण किया गया तथा बरसात के दौरान पानी भरने की समस्या पर संबंधित अधिकारीगण को आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
निरीक्षण में मंडल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेश चंद जेवलिया, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय अमित जैन सहित रेलवे अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments
write views