Type Here to Get Search Results !

मां वाउचर योजना के पहले दिन जिले भर में गर्भवतियों को निशुल्क सोनोग्राफी के 332 वाउचर जारी






-मां वाउचर योजना के पहले दिन जिले भर में गर्भवतियों को निशुल्क सोनोग्राफी के 332 वाउचर जारी


*खबरों में बीकानेर*




-



-

*मां वाउचर योजना के पहले दिन जिले भर में गर्भवतियों को निशुल्क सोनोग्राफी के 332 वाउचर जारी*
*प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में 118 अस्पतालों पर 1,853 गर्भवतियों की हुई एएनसी जांचें*

बीकानेर, 18 सितंबर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 118 अस्पतालों पर आयोजित शिविरों में 1,853 गर्भवतियों की निशुल्क एएनसी जांच की गई इस दौरान मां वाउचर योजना के पहले दिन ही गर्भवतियों को निशुल्क सोनोग्राफी के लिए 332 वाउचर जारी किए गए। इनमें से अधिकांश ने निजी सोनोग्राफी केंद्रों पर निशुल्क सोनोग्राफी सेवा का लाभ भी ले लिया। सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पीएमएसएमए के दिन गर्भवतियों को अस्पतालों में खून की जांच, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, शुगर, पेशाब की जांच, वजन की जांच, ऊंचाई, पेट की जांच इत्यादि जांचों सहित आवश्यक दवाइयों की नि:शुल्क सेवाएं उपलब्ध करवाई गई। महीने की 9, 18 व 27 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है इस दिन गर्भकाल की दूसरी और तीसरी तिमाही वाली गर्भवतियों को कम से कम एक बार सोनोग्राफी के लिए निशुल्क मां वाउचर जारी किए जा रहे हैं। समस्त सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी, शहरी डिस्पेंसरी, जिला अस्पताल व उपजिला अस्पतालों सहित जनता क्लीनिक पर भी चिकित्सकों द्वारा गर्भवतियों की गुणवत्तापूर्ण एएनसी जांचें की गई।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश जनागल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंबलू तथा शेरेरा में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कोल्ड चेन पॉइंट की गहनता से जांच की, देखा की समस्त वैक्सीन का संधारण प्रोटोकॉल अनुसार हो तथा सभी आवश्यक वैक्सीन पॉइंट पर उपलब्ध हो साथ ही गर्भवतियों को दी जा रही प्रसव पूर्व सेवाओं की गुणवत्ता का मूल्यांकन भी किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies