Type Here to Get Search Results !

बीकानेर में लगेगा नवरात्रि मेला, स्टॉल लगाने के इच्छुक यहां संपर्क करें मेला 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक






-बीकानेर में लगेगा नवरात्रि मेला, 
स्टॉल लगाने के इच्छुक यहां संपर्क करें

मेला 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक







*खबरों में बीकानेर*




-


-

बीकानेर में लगेगा नवरात्रि मेला, 
स्टॉल लगाने के इच्छुक यहां संपर्क करें

मेला 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक

👇श्रीडूंगरगढ़ में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा शुरू
विधायक ताराचंद सारस्वत सहित चेयरमैन तथा अधिशाषी अधिकारी ने झाड़ू लगाकर शुरू किया अभियान
👇जन अभाव अभियोग समिति की बैठक और जनसुनवाई गुरुवार को

बीकानेर, 17 सितंबर। जिला प्रशासन, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में नवरात्रि मेला 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित स्थानीय ग्रामीण हॉट में आयोजित किया जाएगा। 


जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि इस मेले में बीकानेर संभाग के विभिन्न उद्योगों एवं हस्तशिल्प के उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन किया जाएगा। मेले में कॉरपेट, कालीन, पायदान, हैण्डीकाफट, हैंडमेड ज्वैलरी, लेदर प्रोडक्टस, बेकरी उत्पाद, कशीदाकारी, नमकीन, वूलन उत्पाद, गारमेंटस, उस्ता कला, जटिल कढ़ाई वाले वस्त्र, उत्तम मिट्टी के बर्तन, चीनी मिट्टी के बर्तन, लकड़ी की नक्काशी, धातु का कार्य, जीवंत पेंटिंग्स एवं कलाकृतियां आदि का प्रदर्शन एवं विपणन किया जाना है।

 उन्होंने बताया कि मेले में भाग लेने के इच्छुक दस्तकार, बुनकर, उद्यमी, हस्तशिल्पी अपनी स्टॉल आरक्षित करवाने हेतु चोपड़ा कटला स्थित जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में कार्यालय समय में संपर्क कर सकते हैं।

श्रीडूंगरगढ़ में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा शुरू
विधायक ताराचंद सारस्वत सहित चेयरमैन तथा अधिशाषी अधिकारी ने झाड़ू लगाकर शुरू किया अभियान

जन अभाव अभियोग समिति की बैठक और जनसुनवाई गुरुवार को

बीकानेर, 17 सितंबर । यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर मंगलवार को 'सेवा पखवाड़ा' शुरू हुआ। स्वच्छता ही सेवा के रूप में प्रदेशभर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत हनुमान धोरा प्रांगण में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत सफ़ाई अभियान की शुरुआत श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत और चेयरमैन मानमल शर्मा तथा अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा ने झाड़ू लगाकर सफाई की। इस अवसर पर विधायक सारस्वत ने कहा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सभी सक्रिय भागीदार बनें और अपने परिवेश की साफ-सफाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें।
इस दौरान विधायक ने पालिका कर्मचारियों के साथ मिलकर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विधायक  सारस्वत ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वच्छता ही सेवा का स्वच्छता पखवाड़ा निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया तथा सभी को सक्रियता से स्वच्छता अभियान चलाने का संदेश दिया। 
इस दौरान महावीर प्रजापत, विनोद गिरी गुंसाई, पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, महेश राजोतिया, पार्षद जगदीश गुर्जर, मांगीलाल राठी, मूलचंद इंदोरिया, पार्षद लोकेश गौड़, रजत आसोपा, भवानी प्रकाश तावणीयां, रजनीकांत सारस्वत, पालिका एसआई कमल चांवरिया सहित पालिका अधिकारी, कर्मचारी और आमजन आदि मौजूद रहे ।

*जन अभाव अभियोग समिति की बैठक और जनसुनवाई गुरुवार को*
बीकानेर, 17 सितंबर। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरुवार प्रातः 10:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति के सचिव ने दी। बैठक के उपरांत जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies