-
स्कूल टाइम : शिविरा पंचांग इस बार भी लागू होने से वंचित, बदलाव 15 अक्टूबर तक टला
बीकानेर /जयपुर
bahubhashi.blogspot.com
वर्ष 2022 और 23 की तरह ही इस बार भी राजस्थान शिक्षा विभाग के पंचांग के मुताबिक 1 अक्टूबर से स्कूलों के समय में बदलाव नहीं होगा इस संबंध में आज 30 सितंबर को आदेश जारी किए गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक एक अक्टूबर से आगामी 15 अक्टूबर तक स्कूलों का समय सुबह सात बजे दोपहर एक बजे तक ही रहेगा। गर्मियों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा शिक्षक संगठनों ने भी शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देकर एक अक्टूबर से समय नहीं बदलने की मांग की थी। शिक्षक संगठनों का कहना है कि स्कूलों के समय में बदलाव 15 अक्टूबर तक टाल देना चाहिए, जब मौसम ठंडा हो जाएगा और बच्चों को गर्मी से राहत मिलेगी। पिछले दो साल से ऐसा ही हो रहा है।
शिक्षा विभाग की शिविरा पंचांग के अनुसार, एक अक्टूबर से शीतकालीन समय लागू हो जाता है। इसके अनुसार, एक अक्टूबर से 31 मार्च तक स्कूलों का समय सुबह दस बजे शाम चार बजे तक किया जाता है। लेकिन, बीते दो वर्षों से अक्टूबर में तेज गर्मी पड़ रही है। ऐसे में शिक्षा विभाग इस बार भी एक अक्टूबर से स्कूल समय नहीं बदल रहा है।
Comments
Post a Comment
write views