Type Here to Get Search Results !

बीकानेर : हर्षोल्लास के साथ मनाया जन्माष्टमी महोत्सव




-
बीकानेर : हर्षोल्लास के साथ मनाया जन्माष्टमी महोत्सव 





-बीकानेर : बच्चों ने बाल कृष्ण स्वरूप में मोहा
अनेकों जगह कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव आयोजित



*खबरों में बीकानेर*


-बीकानेर, 25 अगस्त।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बीकानेर के विभिन्न मंदिरों स्कूलों और बहुत से घरों में बच्चों ने बालकृष्ण स्वरूप से भक्त मंडली का मन मोह लिया। एक से बढ़कर एक आकर्षक झांकियां सजाई गई है। इनमें कृष्ण लीलाएं दर्शायी गई है। आयोजन स्थलों पर एक ओर जहां भक्ति संगीत की गूंज बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ कृष्ण लीला की कथाएं भी श्रद्धालुओं को सुनाई जा रही हैं। कुछ मंदिरों के बाहर मेले का सा माहौल है। यह माहौल आज अर्धरात्रि पश्चात तक बना रहेगा। 

लक्ष्मी देवी देखभाल फाउंडेशन व सयोना संगीत शिक्षण संस्थान द्वारा महिला मंडल स्कूल परिसर में जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ बच्चों ने गणेश वंदना व कृष्ण रास नृत्य से किया। उनकी गुरु वीणा जोशी का सहयोग रहा। 

प्रतियोगिता चार वर्गों में हुई। 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। सुमन छाजेड़ व डॉ. खुशबू सुथार मुख्य अतिथि थीं । डॉ. पुष्पा शर्मा व कार्यक्रम संयोजक श्रीमती राजकुमारी व्यास ने आयोजन की महत्ता बताई । 

राधा बनो प्रतियोगिता में हेजल भूरा प्रथम, समृद्धि सोनी द्वितीय, इशिका सुराणा तृतीय, व यशस्वी कल्ला और निकिता वागेश्वरी ने संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार जीता। कृष्ण बनो प्रतियोगिता में कृष्ण प्रथम, आरव कलवानी द्वितीय, वत्सल सोनी तृतीय, युवराज भोजक और आरुष मोदी ने सांत्वना पुरस्कार ,कान्हा जी सजाओ प्रतियोगिता में राजरानी प्रथम, वीणा व्यास द्वितीय, कृतिका कल्ला तृतीया, उत्तम खत्री सांत्वना पुरस्कार , कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता में अनामिका व उर्मी वर्मा प्रथम, ममता मोदी द्वितीय, दिशा टाक तृतीय, परी तथा कृश सांत्वना पुरस्कार, कृष्ण-भजन गायन प्रतियोगिता में रौनक खत्री प्रथम, फूल कंवर सारस्वत द्वितीय, खुशी भादानी तृतीय, अक्षिता जोशी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गए। 


मधु खत्री, अर्चना सक्सेना, चंद्रकला कोठारी ,  रजनी कालरा, गिरीश खत्री, अमित मित्तल, यज्ञ प्रसाद शर्मा विशिष्ट अतिथि थे। यामिनी सोनी,  संजू व  कौशल्या अरोड़ा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।  फाउंडेशन की चैयरमेन श्रीमती अनुसुईया शर्मा ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।



-रघुनाथसर कुआं स्थित आदर्श भारतीय आदर्श विद्या मंदिर में रविवार को कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया। व्यवस्थापक श्रीवल्लभ पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कोलकाता बड़ा बाजार नगर निगम की पूर्व महापौर मीना पुरोहित थी।



-अध्यक्षता रोटरी क्लब मिडटाउन के अध्यक्ष गिरिराज जोशी ने की। इस दौरान भैया-बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। छोटे-छोटे बच्चों ने बता मेरे यार सुदामा रे, कन्हैया झूले झूलना, लगन तुमसे लगा बैठे, तू इतना ना करियो श्रृंगार, नटवर नंद किशोर, अधरम मधुरम और घुंघरू छम छमा छम जैसे गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया।

-इस दौरान बच्चों के लिए गीता प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। बालकृष्ण रूप सजा प्रतियोगिता कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। इसमें छोटे-छोटे बच्चों ने बाल कृष्ण का रूप धारण कर अपनी भाव भंगिमाओं से सभी को भाव-विभोर कर दिया। प्रतियोगिता में लगभग 50 बच्चों ने भागीदारी निभाई। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रबंध समिति में सरोज पंवार, गीता अध्यापिका सरिता और आचार्य अशोक कुमार शामिल रहे।

विद्यालय प्रधानाचार्य घनश्याम व्यास ने बताया कि बालकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में दर्शन जोशी पहले, विवान रंगा दूसरे और सुगना तीसरे नंबर पर रही। बालकृष्ण रूप में आए सभी भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में पुष्प वर्षा द्वारा कुंज बिहारी जी की आरती की गई। जिसमें अतिथियों, अभिभावकों, और अध्यापकों ने भागीदारी निभाई।

इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति संरक्षक कालूराम उपाध्याय, अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बद्रीनारायण रंगा, सदस्य धनराज सोनी, नारायण दास डागा मौजूद रहे। प्रबंध समिति अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies