Type Here to Get Search Results !

सिंधी चालीहा महोत्सव में सजाया झूलेलाल जी का बहराना साहिब, गूंजे झूलन के जयकारे








पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना









*खबरों में बीकानेर*

सिंधी समाज (चालिया महोत्सव)
दिनांक 13.08.2024 मंगलवार
 *जेको चवंदो झूलेलाल, तहंजा थिंदा बेडा पार.........* 

 सिंधी चालीहा महोत्सव में सजाया झूलेलाल जी का बहराना साहिब, गूंजे झूलन के जयकारे




संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा महानगर, मातृ शक्ति सत्संग मंडली, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में चालिया महोत्सव के उनतीसवें दिन आज मंगलवार को बहराना साहिब (लकड़ी का मंदिर) सिर पर रखकर निज मंदिर से धोबी तलाई मे घूमाया गया।

जेको चवंदो झूलेलाल, तहंजा थिंदा बेडा पार
आयो लाल झूलेलाल
भजनों के साथ मातृ शक्ति झूम उठीं। ट्रस्ट के सचिव तेज प्रकाश वलीरमानी, श्याम वाधवानी ने चालीहा महोत्सव के बारे में जानकारी दी।

 दीप प्रज्जवलित मुस्कान सदारंगानी, रजनी गुवालानी, विनीता वरधानी, लता, काजल किशनानी, रूकमणी नवानी, लता सदारंगानी, रूकमणी नवानी व लक्ष्मी किशनानी ने किया। झूलेलाल जी समक्ष पुष्प अर्पित रेशमा वरधानी, वर्षा लखानी, कविता वलीरमाणी, दिव्या वलीरमानी, निर्मला हरवानी व नेहा धिरानी ने किये।

बहराना साहिब के साथ-साथ चल रही मातृ शक्ति सत्संग मंडली की भारती गुवालानी, कान्ता हेमनानी, कमला सदारंगानी, देवी नवानी ने पूरे पथ पर झूलण के भजनों से सबका मन मोह लिया। 

ट्रस्ट के किशन सदारंगानी ने बताया कि चालीहा महोत्सव की आगामी कड़ी में कल बुधवार 14 अगस्त को निज मंदिर में सिंध स्मृति दिवस एवं भारत माता का पूजन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies