Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हज यात्रा-2025 — 09 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हज हाउस में ई-सुविधा केन्द्र की स्थापना





पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना









*खबरों में बीकानेर*

हज यात्रा-2025 — 09 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हज हाउस में ई-सुविधा केन्द्र की स्थापना

जयपुर, 13 अगस्त। हज यात्रा-2025 के आवेदन पत्र 09 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। इसके लिए जयपुर के हज हाउस में आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जाने हेतु ई-सुविधा केन्द्र की स्थापना की गई है तथा हज यात्रियों के ब्लड गुप जाँच हेतु मेडिकल टीम की व्यवस्था भी की जा रही है। 

राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी डॉ. महमूद अली खान ने बताया कि आवेदन पत्र भरने एवं उनकी जाँच के उपरान्त हज हाउस में कवर नम्बर जारी किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुम्बई की वेबसाइट http://hajcommittee.gov.in अथवा आईफोन/एनड्रोईड मोबाईल एप HAJ SUVIDHA पर ऑनलाईन आवेदन पत्र भरा जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments