Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

अजब-गजब : आज रात ब्ल्यू मून सामान्य से काफी बड़ा और ज्यादा चमकदार दिखेगा





पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना













*खबरों में बीकानेर*

अजब-गजब : आज रात ब्ल्यू मून सामान्य से काफी बड़ा और ज्यादा चमकदार दिखेगा


रक्षाबंधन पर आसमान में दिखाई देगा दुर्लभ सुपर ब्लू मून

नईदिल्ली । रक्षाबंधन के दिन एक खगोलीय घटना घटने वाली है। 19 अगस्त को पूर्णिमा की रात सुपर ब्लू मून दिखाई देगा। यह सुपरमून 2024 का सबसे बड़ा और सबसे चमकीला चांद होगा, जो तीन दिनों तक आसमान में दिखाई देगा। इस साल के बचे हुए सुपर मून पहले तो 17 सितंबर को दिखाई देगा। इसको हार्वेस्ट मून के नाम से जाना जाता है। फिर 17 अक्टूबर को यह दिखाई देगा, इसे हंटर मून के नाम से जाना जाता है और साल का आखिरी 15 नवंबर को दिखाई देगा। इसको बीवर मून भी कहा जाता है। रक्षा बंधन को राखी पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। यह त्योहार पूर्णिमा के ही दिन मनाया जाता है। राखी का त्योहार इस बार सुपर ब्लू मून के साथ में पड़ रहा है। इसी वजह से यह हर भारतीय के लिए बेहद खास हो गया है। एक पूर्णिमा या एक मौसम में तीन पूर्णिमा को सुपर ब्लू मून कहा जाता है। सुपरमून तब होता है जब चांद पृथ्वी के सबसे करीब आता है और पूर्णिमा भी होती है, जिससे चांद सामान्य से काफी बड़ा और ज्यादा चमकदार दिखता है।

Post a Comment

0 Comments