Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में भव्य भजन संध्या और आर्य समाज में हवन का आयोजन हुआ







-



-लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में भव्य भजन संध्या और आर्य समाज में हवन का आयोजन हुआ 




*खबरों में बीकानेर*



- बीकानेर 
जन्माष्टमी पर आर्य समाज की ओर से हवन किया गया। दूसरी ओर जस्सुसर गेट बाहर लक्ष्मी नाथ जी मंदिर में भजन संध्या में श्रद्धालु झूम उठे। 

आर्य समाज, महर्षि दयानंद मार्ग, बीकानेर में योगीराज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हवन हुवा। विशेष वेद मन्त्रों से आहुतियां दी गई । भजनों के माध्यम से योगीराज के चरित्र और जीवनी का वर्णन किया गया। 
   अंत में शांति पाठ पश्चात वेदिक उद्घोष और योगीराज श्री कृष्ण की जय की जयकारो के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ तत्पश्चात् यज्ञ शेष के साथ समापन हुआ 


-जस्सुसर गेट के बाहर स्थित लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के प्रांगण में कृष्ण जन्माष्टमी पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। 

लक्ष्मीनाथ जी मंदिर की भव्य सजावट और वातावरण भक्तों को मोहित कर रहा था। सोमवार को जन्माष्टमी के दिन मंदिर में भक्त सुबह से शाम तक दर्शन के लिए पहुंचें ।

 बीकानेर के प्रसिद्ध भजन गायकों ने भगवान श्री कृष्ण के भजनों की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के दौरान, मंदिर में भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की सुंदर झांकियां सजाई गईं। कलाकारों के भजन सुनकर भक्तों ने मंदिर में आनंदित होकर नाच-गाकर इस पर्व को धूमधाम से मनाया।





-नारायण बिहाणी ने सजा दो घर को गुलसन सा, मेरे सरकार आये है, राजेन्द्र बोथरा ने यह प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी, सुरेश मदान ने विनती सुनो राधा रानी कृपा बरसाए रखनाअन्य भजन गायक कलाकार जिनमें गोपाल भट्टड, मनु राठी, रामकिशन राठी, मुरली पुरोहित, गणेश व्यास ओर गिरिराज व्यास की प्रस्तुतियों से भक्तगण मंत्रमुग्ध हो उठे। 


-शहर भाजपा जस्सुसर मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा, पूर्व पार्षद श्याम सुंदर चांडक, समाजसेवी चौरूलाल सुथार 
सुथार सहित आदि भक्तगणो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

सभी भक्तों को भगवान श्री कृष्ण के इस पावन अवसर पर स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

Post a Comment

0 Comments