टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
बीकानेर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर द्वारा जोधपुर प्रांत सहमंत्री मोहित जाजडा के नेतृत्व में प. बंगाल के कोलकत्ता में मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म एवं हत्या के विरोध में कलेक्ट्रेट पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया ।
महानगर मंत्री रामनिवास बिश्नोई, प्रांत सहमंत्री मोहित जाजडा ने बताया कि प्रदर्शन में पूनम मेड़तिया , राकेश गोदारा , मेहूलशर्मा, आयुष व्यास, आदित्य कल्ला, लक्ष्मी पारिक, वर्षा गहलोत, छाया पांडे,भगीरथ गोदारा,हिमांशु सारस्वत,सतेंद्र ख़्याली,राघव सरोलिया,चिराग़ स्वामी, नवल स्वामी,मोहित राठौड़ शामिल रहे।
0 Comments
write views