Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

विधायक का सम्मान, वार्ड की जनसमस्याओं की ओर दिलाया ध्यान






पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना













*खबरों में बीकानेर*

 विधायक का सम्मान,
वार्ड की जनसमस्याओं की ओर  दिलाया ध्यान

बीकानेर। बीकानेर नगर निगम के वार्ड नंबर 4 मौहल्ला विकास स्वच्छ भारत संस्थापक समिति के अध्यक्ष और कोलासर वाले रामकिशन महाराज ( उपाध्याय) के नेतृत्व में  मालुवों का मौहल्ला भीनासर स्थित विधायक जेठानंद व्यास का स्थानीय वार्ड वासियों द्वारा सम्मान किया गया।

 इस अवसर विधायक को ज्ञापन देकर बताया कि अभी हुई बारिश से यहां के वार्ड वासियों का जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। गली -मोहले में जगह जगह पानी भर गया है लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए । 

इस क्षेत्र के निवासियों ने प्रशासन को कई बार इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई समाधान नही हुआ है, वार्ड की वाल्मीकि बस्ती, पुरानी लाइन में पूरे वाल्मीकि मोहल्ले में,जीतू जी कुआँ के पास कुम्हारों का मोहल्ले, मालियों का मोहल्ला आदि में पानी भराव के कारण घरों में पानी भरा है। 

इस दौरान विधायक ने वार्डवासियों को  कहा कि विकास के कार्यो में उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। 

जल्दी ही इस समस्या का स्थाई समाधान करवाया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments