Type Here to Get Search Results !

विधायक जेठानंद व्यास पहुंचे वीरांगना श्रीमती सायर कंवर के आवास, मुख्यमंत्री का संदेश और अन्य सामग्री की भेंट






पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना









*खबरों में बीकानेर*

विधायक जेठानंद व्यास पहुंचे वीरांगना श्रीमती सायर कंवर के आवास, मुख्यमंत्री का संदेश और अन्य सामग्री की भेंट

बीकानेर, 18 अगस्त। रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का संदेश, राखी की मिठाई, इक्कीस सौ रुपए और शॉल-श्रीफल वीरांगना माताओं और बहिनों को भेजा गया। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने शहीद श्री कानसिंह के रानी बाजार स्थित आवास पहुंचकर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सायर कंवर को यह सामग्री ससम्मान भेंट की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने वीरांगना माताओं और बहिनों के प्रति कृतज्ञता अर्पित करते हुए यह अभिनव पहल की है। इससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हुए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले देशभक्तों की गाथाएं भावी पीढ़ी तक पहुंचे, इसके मद्देनजर यह पहल की गई है। उन्होंने श्रीमती सायर कंवर से बातचीत की और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। नगर विकास न्यास के सचिव मुकेश बारहठ ने मुख्यमंत्री के संदेश का पठन किया। इस दौरान शहीद कानसिंह के परिजन, पार्षद किशोर आचार्य, सहायक अभियंता भव्यदीप, अमित व्यास, अनिल आचार्य, मुरली व्यास आदि मौजूद रहे। वहीं देशनोक उप तहसील के पलाना गाँव की वीरांगना श्रीमती सुगन कँवर पत्नी शहीद नारायण सिंह को नायब तहसीलदार रमेश सिंह, सैनिक कल्याण विभाग के पर्वत सिंह ने मुख्यमंत्री का संदेश सहित अन्य सामग्री भेंट की। सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यश राठौड़ में बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बीकानेर और नोखा की तीन-तीन, कोलायत और श्रीडूंगरगढ़ की दो तथा खाजूवाला की एक वीरांगना को सम्मान स्वरूप यह सामग्री भेंट की गई। जिला कलेक्टर के निर्देश अनुसार संबंधित एसडीएम अथवा उनके प्रतिनिधि ने यह सामग्री भेंट की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies