Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

डॉ. आचार्य होंगे जागती जोत के संपादक








पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना









*खबरों में बीकानेर*

डॉ. आचार्य होंगे जागती जोत के संपादक

बीकानेर, 13 अगस्त। राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर द्वारा प्रकाशित राजस्थानी भाषा की मुख पत्रिका जागती जोत के द्वारा राजस्थानी भाषा-साहित्य का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। अकादमी सचिव शरद केवलिया ने बताया कि अकादमी अध्यक्ष एवं संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी के निर्देशानुसार जागती जोत के आगामी अंक से संपादन कार्य साहित्यकार एवं शिक्षाविद डॉ. नमामी शंकर आचार्य करेंगे तथा उप संपादक साहित्यकार शंकर सिंह राजपुरोहित होंगे। डॉ. आचार्य ने बताया कि जागती जोत में साहित्यकारों द्वारा अपनी मौलिक, अप्रकाशित एवं अप्रसारित रचनाऐं ई-मेल editorjagtijot@gmail.com पर प्रकाशनार्थ भिजवाईं जा सकती हैं।

Post a Comment

0 Comments