Type Here to Get Search Results !

अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) ने लूणकरणसर क्षेत्र में वर्षा प्रभावित गांवों का किया दौरा






पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना









*खबरों में बीकानेर*

अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) ने लूणकरणसर क्षेत्र में वर्षा प्रभावित गांवों का किया दौरा

बीकानेर, 16 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ. दुली चंद मीना ने शुक्रवार को लूणकरणसर क्षेत्र में वर्षा प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारी साथ रहे। डॉ. मीना ने बामनवाली व धीरेरां में बारिश से प्रभावित मकानों का जायजा लिया एवं ग्राम विकास अधिकारी तथा राजस्व पटवारी को आपात स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट मोड में रहने के लिए निर्देशित किया। प्रभावित परिवारों को अतिवृष्टि होने की दशा में सुरक्षित स्थानों पर रेसक्यू करने बाबत निर्देशित किया। उन्होंने लूणकरणसर कस्बे में रेलवे लाईन के पास जलभराव क्षेत्र का निरीक्षण किया। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर भिजवाने एवं मौके पर अतिरिक्त मड पंप लगवाकर निकासी शुरू करवाई। उन्होंने सहनीवाला, फूलदेसर व रोझां में बारिश के कारण निचले इलाकों में जमा पानी को निकालने के लिए ग्रामीणों से समझाईश की तथा मड पंप लगाकर जल निकासी व्यवस्था को दुरूस्त करवाया। इस दौरान उन्होंने उपखण्ड प्रशासन आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि की चेतावनी प्राप्त होने पर जलभराव वाले क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को आपात स्थिति में चिन्हित स्थानों पर शरण दिलाएं।जल भराव की स्थिति में कच्चे मकानों, जर्जर भवनों और सरंचनाओं से दूर रहे। ऐसे भवनों की शरण ना लें न ही उनमें पशुओं को बांधें। प्रशासन द्वारा मुनादी द्वारा या अन्यथा चेतावनी प्राप्त होने पर आपदा प्रबंधन में प्रशासन का आवश्यक सहयोग करें। अतिवृष्टि होने की दशा में स्थानीय प्रशासन, सरपंच और पटवारी को सूचित करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies