Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

झूलेलाल जी की अरदास कर देश में सुख-शान्ति-समृद्धि व खुशहाली की कामना की






पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना













*खबरों में बीकानेर*



 झूलेलाल जी की अरदास कर देश में सुख-शान्ति-समृद्धि व खुशहाली की कामना की

संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा महानगर, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल मातृ शक्ति सत्संग मंडली के तत्वावधान में आयोजित चालीहा महोत्सव के तहत रक्षा बंधन पूर्व संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मनीष भगत, कमला सदरंगानी, मधु सादवानी, देवी नवानी ने 
 *जय जय जल देवता,*
*जय ज्योति स्वरूप।* 
सरीखे भजनों से सदस्यों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मातृ शक्ति सत्संग मंडली की लक्ष्मी किशनानी, दुर्गा धिरानी, पूजा धिरानी, पूनम गुवालानी, पूनम टिकयानी, लता सदारंगानी, रूकमणी नवानी व बाल मंडली की दर्शना, वरूण, यश व दिव्यांशी आदि ने अपनी उपस्थिति दी। झूलेलाल जी के समक्ष दीप प्रज्जवलन दादी कलावती, लता आस्वानी, निर्मला हरवानी, निशा नवानी, पूजा धिरानी दुर्गी व प्रीतम व तोलाराम ने किया। 
झूलण भगत हरीश वलीरमाणी ने प्रतिदिन की भांति व्यवस्थाओं में सहयोग दिया। 
 *सिंधु सभा के महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने समाज के सदस्यों के साथ निज मंदिर में झूलेलाल जी की अरदास कर देश में सुख-शान्ति-स्मृद्धि व खुशहाली की कामना की*

*सिंधु सभा धोबी तलाई के संरक्षक लक्ष्मण किशनानी व महानगर मंत्री कान्ता हेमनानी ने बताया कि चालीहा महोत्सव की आगामी कड़ी में मंगलवार दिनांक 20.08.2024 को नागनेची माता जी के मंदिर के पास पवनपुरी, सुदर्शना नगर में स्थित कुलदेवी हिंगलाज माता जी के मंदिर में प्रातः 10 बजे सत्संग-कीर्तन का आयोजन किया जायेगा।



Post a Comment

0 Comments